India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Son Aryan Khan and Larissa Bonesi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि किंग खान के लाडले आर्यन बतौर निर्देशक अपना सफर शुरू करने की तैयारी कर रहें हैं। आर्यन खान अपनी सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उनकी ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनकी लव लाइफ को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान सिर्फ विदेशी मॉडल को डेट ही नहीं कर रहें हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें खास तोहफा भी दिया है। इसके अलावा, लारिसा शाह रुख खान सहित इन सितारों को भी फॉलो करती हैं।

इन सितारों को फॉलो करती हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

आपको बता दें कि ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लासिरा बोन्सी ने गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। आर्यन और लारिसा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। हालांकि लारिसा, आर्यन के साथ-साथ उनके पूरे परिवार शाह रुख खान, गौरी खान और सुहाना खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। इसके अलावा उनकी इंस्टाग्राम की फॉलोइंग लिस्ट में क्रिकेटर शुभमन गिल से लेकर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, हर्षवर्धन कपूर, ओरी, वरुण धवन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

नई नवेली दुल्हन Kriti Kharbanda को किन्नरों ने दिया आशीर्वाद, नेग में दिए इतने रूपये, देखें वीडियो – India News

आर्यन खान ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को दिया था ये खास तोहफा

एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि, जब लारिसा और उनकी मां हाल ही में मुंबई आई थीं, तो आर्यन खान ने उन्हें अपने क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X की एक जैकेट गिफ्ट की थी। लारिसा उनके ब्रांड को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी मां रेनाता बोन्सी को फॉलो करते हैं।

Priyanka Chopra ने अपने भाई Siddharth को रोका सेरेमनी की ऐसे दी बधाई, अनसीन फोटो शेयर कर लिखी ये बात – India News

बता दें कि आर्यन खान से ब्राजीलियन मॉडल लारिसा उम्र में सात साल बड़ी हैं। आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।