Hindi News / Entertainment / Asim Riaz And Rajat Dalal Massive Fight Rajat Dalal And Asim Riaz Got Into A Scuffle In The Gathering Shikhar Dhawan Had To Intervene Watch The Uproar Video

Rajat Dalal और Asim Riaz ने भरी महफिल में की हाथापाई, शिखर धवन को करना पड़ा बीच-बचाव, देखें बवाल Video

आसिम रियाज टीवी के उन सितारों में से एक हैं जो अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। अपने गुस्से के चलते ही आसिम रियाज को खतरों के खिलाड़ी बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसके अलावा आसिम रियाज कई बार विवादों में फंस चुके हैं।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) Asim Riaz and Rajat Dalal Massive Fight: आसिम रियाज टीवी के उन सितारों में से एक हैं जो अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। अपने गुस्से के चलते ही आसिम रियाज को खतरों के खिलाड़ी बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसके अलावा आसिम रियाज कई बार विवादों में फंस चुके हैं। बिग बॉस 13 में आसिम रियाज ने जमकर बवाल मचाया था। इसी बीच एक बार फिर आसिम रियाज विवादों में फंस गए हैं। आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बॉस 18 स्टार रजत दलाल से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में आसिम रियाज और रजत दलाल एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे।

अंबाला में 1 अप्रैल से टोल टैक्स महंगा, घग्गर और सैनी माजरा टोल पर बढ़ेंगे रेट

आपस में भिड़े रजत दलाल और आसिम रियाज

आसिम रियाज और रजत दलाल के अलावा रुबीना दिलाइक और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी यहां मौजूद थे। अचानक मीडिया के सामने ही आसिम रियाज और रजत दलाल में बहस हो गई। बहस बढ़ती चली गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस समय आसिम रियाज और रजत दलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को धक्का देते नजर आ रहे हैं। वहीं शिखर धवन उन्हें शांत कराते नजर आ रहे हैं।

सनातनी से मुस्लिम बन गईं फेमस अदाकारा आम्रपाली दुबे! नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल, हिन्दुओं का खौल गया खून, मचा बवाल

देखें वायरल Video

शिखर धवन ने शांत कराया मामला

शिखर धवन के बीच-बचाव करने के बाद भी आसिम रियाज और रजत दलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ऐसे में आसिम रियाज ने गुस्से में कुर्सी को धक्का दे दिया और आगे बढ़ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच लड़ाई रुबीना दिलाइक की पीठ पीछे हुई। आसिम रियाज और रजत दलाल को लड़ते देख रुबीना दिलाइक एक बार के लिए चौंक गईं।

हालांकि रुबीना दिलाइक ने आसिम रियाज और रजत दलाल को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। अब लोग सोशल मीडिया पर आसिम रियाज और रजत दलाल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।लोग कह रहे हैं कि आसिम रियाज और रजत दलाल ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से की गुजारिश : सिरसा और फतेहाबाद जिला में तेजी से बढ़ रहे कैंसर रोगियों को देखते हुए जल्द खोले जाए ‘डे केयर सेंटर’

Tags:

Asim RiazAsim Riaz and Rajat Dalal Massive Fightrajat dalal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue