इंडिया न्यूज़: (Asim Riaz and Aly Goni Visited in Mecca) बिग बॉस सीजन 13 में नजर आने वाले एक्टर और मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) एक जाने माने सेलिब्रिटी हैं। बता दें कि वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वहीं, आज से रमजान का पाक महीना भी शुरू हो गया है, तो इस बीच असीम रियाज सऊदी अरब के मक्का मदीना में उमराह के लिए पहुंचे हैं। असीम के साथ टीवी कलाकार अली गोनी (Aly Goni) भी साथ में नज़र आ रहें हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मॉडल असीम रियाज़ ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में असीम के साथ अली गोनी भी नज़र आ रहें हैं। दोनों ही कलाकार प्लेन में बैठे हुए हैं और उमराह के कपड़ों में दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए असीम ने कैप्शन में लिखा है, “रमजान मुबारक अल्लाह हू अकबर।” दोनों ही कलाकार सऊदी अरब जाते हुए बेहद खुश नज़र आ रहें हैं।
Asim Riaz and Aly Goni Visited in Mecca.
असीम की इन फोटोज़ पर उनके फैंस भी लगातार कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रमजान मुबारक सभी को।‘ वहीं, बॉलीवुड की एक्ट्रेस जरीन खान ने भी असीम के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘माशाह अल्लाह, दुआ में याद रखना रमजान मुबारक।’