Hindi News / Entertainment / Athiya Shetty Kl Rahul Athiya Setty And Kl Rahul Become Parents Sunil Sethis Tears Welled Up This Is How He Warded Off The Evil Eye On His Little Granddaughter

नाना बनने पर छलके सुनील सेट्टी के आसूं! कुछ इस तरह उतारी नन्हीं नातिन की नजर

Athiya Shetty-KL Rahul: लम्बे समय से जिस ख़ुशी का इंतजार बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल कर रहे थे वो ख़ुशी अब उन्हें मिल गई है। ये कपल अब एक क्यूट सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं। अपनी इस खुशी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Athiya Shetty-KL Rahul: लम्बे समय से जिस ख़ुशी का इंतजार बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल कर रहे थे वो ख़ुशी अब उन्हें मिल गई है। ये कपल अब एक क्यूट सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं। अपनी इस खुशी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने एक पोस्ट में अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने की जानकारी दी है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक ग्राफिक्स फोटो शेयर की है, जिसमें “ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल” लिखा है। अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “हम एक बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं।” इस पर फैन्स और सेलेब्स ने बधाई देना शुरू कर दिया है।

सुनील सेट्टी ने उतारी नजर

लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तो सुनील शेट्टी के दादा बनने पर रिएक्शन ने, जो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की एक पोस्ट शेयर की और ब्लैक हार्ट इमोजी और ईविल आई इमोजी शेयर की, जो दादा बनने की खुशी को बयां कर रही है। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इंस्टाग्राम पर बधाई दी है। इलियाना डिक्रूज ने लिखा, बधाई हो। कृति सेनन ने लिखा, OMG आप दोनों को बधाई। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, आप दोनों को बधाई। एक बच्ची के आगमन से आप कितने भाग्यशाली हैं। वहीं, ईशा गुप्ता ने दिल वाली इमोजी के साथ-साथ बुरी आंख वाली इमोजी भी शेयर की है।

‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ , अमय पाठक ने रचा चक्रव्यूह अब कैसे बचेंगे दादा भाई? सामने आया Ajay Devgn की रेड 2 का दमदार टीजर

Athiya Shetty-KL Rahul

‘ड्रामा न करो, दफा हो…’ नेहा कक्कड़ की इस हरकत पर गुस्से से तिलमिलाए फैंस, इस हद तक हुईं जलील कि चीख- चीखकर रोने लगीं सिंगर

क्यों नहीं हुए KL मैच में शामिल?

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच नहीं खेले। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में सोमवार को लखनऊ सुपरजाएंट्स का सामना किया, लेकिन इस मैच में राहुल टीम में शामिल नहीं थे। वहीं, इसके पीछे की वजह अब सामने आई है। केएल राहुल पिता बन गए हैं और परिवार के इस खास पल को शेयर करने के लिए उन्होंने आईपीएल-2025 के पहले मैच से खुद को दूर कर लिया है।

हत्यारिन मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिपोर्ट आया सामने, रिजल्ट जान उड़ जाएंगे आपके होश, दहाड़े मारकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Tags:

athiya shetty kl rahul
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue