Atif Aslam Becomes Father Of Baby Girl: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर आतिफ असलम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ‘तेरा होने लगा हूं’ जैसे गानों से उन्होंने लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बनाया है। आतिफ असलम तीसरी बार पापा बन गए हैं। उनके घर के एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी आतिफ असलम खुद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दी है।
आतिफ असलम ने शेयर की बेटी की फोटो
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर रमजान से पहले ही खुशी आ गई है। अपने पोस्ट में उन्होंने अपनी नन्ही परी का चेहरा तो नहीं दिखाया। मगर अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। आतिफ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेबी और सारा दोनों एकदम ठीक हैं। प्लीज हमारे लिए दुआ कीजिए। हालिमा आतिफ असलम की तरफ से रमादान मुबारक।” इस फोटो में उनकी क्यूट बेटी पिंक कलर के कपड़ों में सोती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/CqH2Tocu5pi/?utm_source=ig_web_copy_link
बेटी से पहले दो बेटों के पिता हैं आतिफ
आज गुरुवार, 23 मार्च को आतिफ असलम की बेटी ने जन्म लिया है। सारा के साथ आतिफ ने साल 2013 में निकाह किया था। बता दें कि बेटी हालिमा से पहले आतिफ दो बेटो के पिता थे। उनके बेटों का नाम अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है। ‘तेरा होने लगा हूं’ के अलावा आतिफ असलम ने ‘दिल दिया गल्लां’, ‘बाखुदा तुम्ही हो’, ‘पहली नजर में’ और ‘तू जाने ना’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी शानदार आवाज दी है।
Also Read: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है आलू बुखारा का सेवन, वजन कंट्रोल करने में करेगा मदद