Hindi News / Entertainment / Australian Actress Scarlet Vas Married To Stepbrother Gets Pregnant

मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…

Actress Married with brother: ऑस्ट्रेलिया की अभिनेत्री स्कारलेट वास ने अपने सौतेले भाई टायो रिक्की से शादी की। हाल ही में स्कारलेट ने अपने भाई के बच्चे को भी जन्म दिया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Actress Married With Brother: क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। क्या  आप सोच सकते हैं कि कोई लड़की अपने सौतेले भाई से शादी कर सकती है? जी हाँ दोस्तों ये मामला कुछ ऐसा ही है। यह महिला एक मशहूर अभिनेत्री भी हैं। महिला का नाम स्कारलेट वास है, जिन्होंने अपने सौतेले भाई टायो रिक्की से शादी की। हाल ही में स्कारलेट ने अपने भाई के बच्चे को भी जन्म दिया है।

भाई को बनाया पति, बनी मां 

स्कारलेट और उनके सौतेले भाई, जो अब पति  है, ने क्रिसमस के दिन सोशल मीडिया पर यह रोमांचक खबर शेयर की, जिसमें वे अपने नए मेहमान को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीवी शो ‘नेबर्स’ छोड़ने के बाद से एडल्ट कंटेंट बनाने में व्यस्त स्कारलेट को अपने बच्चे को सीने से लगाए हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। पति टायो ने दोनों को गले लगाया हुआ है और गर्व से मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए टायो ने कैप्शन में लिखा, “हमारा क्रिसमस चमत्कार आखिरकार आ ही गया। हमारे परिवार की तरफ से आपके परिवार को मेरी क्रिसमस।”

46 साल की उम्र में पिता बने जहीर खान, शादी के 8 साल बाद घर आया नन्हा मेहमान, बीवी सागरिका ने बेटे को दिया गजब का नाम

Actress Married with brother: सौतेले भी के साथ शादी फिर बच्चा

बढ़ेंगी Rahul Gandhi की मुश्किलें, ममता-केजरीवाल ने मिलकर लिखी ऐसी स्क्रिप्ट, INDIA Bloc से बाहर हो जाएगी कांग्रेस?

एक छत के नीचे रहने से हुआ प्यार

आपको बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा किशोरावस्था से ही एक-दूसरे को जानता था, लेकिन दोनों के बीच प्यार नहीं था। इस बीच दोनों के माता-पिता भी एक-दूसरे को डेट करने लगे। बाद में दोनों ने शादी कर ली, तो यह जोड़ा एक-दूसरे का सौतेला भाई-बहन बन गया। जब दोनों एक छत के नीचे रहने लगे, तो उन्हें प्यार हो गया। ऐसे में इन लोगों ने पिछले साल ग्रीस में शादी कर ली। पिछले सितंबर में उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

Rajasthan News: बिजली विभाग ने थमाया लाखों का बिल, शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, 1 निलंबित

लोगों ने की कड़ी आलोचना

आपको बता दें कि स्कारलेट वास ऑस्ट्रेलिया के मशहूर टीवी शो ‘नेबर्स’ में काम कर चुकी हैं। इस टीवी शो में उन्होंने ‘मिष्टी शर्मा’ नाम की एक भारतीय लड़की का किरदार निभाया था। लेकिन जब पिछले साल उन्होंने अपने सौतेले भाई से शादी करने का फैसला किया तो हर कोई चौंक गया था। ज्यादातर लोगों ने उनके शादी करने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने उन पर खूब कमेंट भी किए और डांटा भी। लेकिन स्कारलेट अपने सौतेले भाई से शादी करके ही नहीं रुकीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tayo Ricci (@tayoricci)

उनकी चाहत बढ़ती ही गई। एक और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उन्होंने टीवी की दुनिया को सिर्फ इसलिए अलविदा कह दिया क्योंकि उन्हें एक गंदी वेबसाइट के लिए अपना वीडियो बनाना था। वो भी अपने सौतेले भाई के साथ। स्कारलेट सिर्फ फैन्स के लिए वीडियो बनाती हैं, जिसके जरिए वो खूब पैसे कमा रही हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर स्कारलेट को 24 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि उनके पति के 60 लाख फॉलोअर्स हैं।

Tags:

Actress Married with brotherScarlet Vas
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue