संबंधित खबरें
बोरिंग रिव्यूज़ के बीच दूसरे ही दिन फिल्म Chhaava की कमाई ने पकड़ी ऐसी रफ़्तार, तोड़े सारे रिकार्ड्स, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
'जान से मारने की धमकियां, मरीज बनकर मां से मिलने पहुंच रहे लोग', रणवीर इलाहबादिया ने बताई गायब होने के पीछे की सच्चाई
स्वेटशर्ट है या पोछा….? करण जौहर ने बना लिया अपना ये कौन सा हाल, हालात देखकर लोगों ने खूब उड़ाया मजाक
रणवीर इलाहाबादिया गायब, फोन बंद, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग, समय रैना को भी मिला अल्टीमेटम
अपार्टमेंट में बनाया बंदी, 24 घंटे दिया पहरा… जहन्नुम बनी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, किसने जमाने की निगाहों से बचाने के लिए बनाई कैदी?
‘उसके साथ जो हो रहा वो…’ Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ट्रोलर्स को लताड़ा
Advance Booking Dream Girl 2
India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) भी नजर आएंगी। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में लगातार बिजी हैं। एक बार फिर पर्दे पर पूजा बनकर लौट रहें आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। बता दें कि सोमवार को मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा की है और वो भी बेहद खास अंदाज में। पहले दिन दोपहर तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े फिल्म के पक्ष में नजर आए।
आपको बता दें कि एक्टर आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ को देखने के लिए जिस तरह से भीड़ उमड़ी है, उसके बाद आयुष्मान को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिर इसके गानों को भी काफी पसंद किया गया। कॉमेडी ड्रामा फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी शुरुआत अच्छी होने वाली है। पहले ही दिन अगर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ड्रीम गर्ल 2’ के एडवांस बुकिंग को शानदार बताया है। रिपोर्टस में बताया गया कि पहले दिन यानी 21 अगस्त के 1.30 बजे तक नेशनल चेन में करीब 5500 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी। पहले दिन देशभर में 5597 टिकटों की ब्रिकी हो चुकी है। इससे करीब 19 लाख का कलेक्शन हो गया है। एडवांस बुकिंग में सबसे आगे दिल्ली है। उसके बाद मुंबई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता भी शामिल है।
Read Also: सीमा और सचिन पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का पहला गाना हुआ आउट (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.