संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2 New Song Jamnapaar: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि ये फिल्म आने वाले शुक्रवार यानी 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
अब इसी बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ के रिलीज हुए गाने लोग का एक्साइटमेंट डबल कर रहें हैं। मेकर्स ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया गाना रिलीज कर दिया है। फिल्म के नए गाने ‘जमनापार’ (Jamnapaar) में आयुष्मान खुराना को पूजा के लुक लोग काफी पंसद कर रहें है।
आपको बता दें कि एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया गाना ‘जमनापार’ सोमवार, 21 अगस्त को रिलीज कर दिया है। फिल्म के नए गाने में आयुष्मान खुराना अपने किरदार पूजा के अवतार में नजर आ रहें हैं। वो पूजा के लुक में लहंगा पहनकर ‘जमनापार’ गाने पर डांस कर रहें हैं और फिल्म में उनके दीवाने विजय राज और मनजोत सिंह उनकी अदाओं पर घायल हो रहें हैं। आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया गाना ‘जमनापार’ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार रहें हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ड्रीम गर्ल 2’ के एडवांस बुकिंग को शानदार बताया है। रिपोर्टस में बताया गया कि पहले दिन यानी 21 अगस्त को देशभर में 5597 टिकटों की ब्रिकी हो चुकी है। इससे करीब 19 लाख का कलेक्शन हो गया है।
. @Pooja_DreamGirl ka pyaar, will take you #Jamnapaar. Song out now.#DreamGirl2 Advance Booking Open Now!
🔗- https://t.co/wnYjFZt9K2#25AugustHogaMast
In Cinemas on 25th August.@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic @meetbros @iAmNehaKakkar @jonitamusic… pic.twitter.com/OWb1kHQ5K7— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 21, 2023
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, मनजोत सिंह, विजय राज, अभिषेक बनर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन करने वाले राज शांडिल्य ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी डायरेक्शन किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.