होम / Besharam Rang Controversy पर Baahubali निर्माता का बयान आया सामने, एमपी मंत्री पर तंज कसते हुए कहा- 'बहुत नीचे जा रहे हैं'

Besharam Rang Controversy पर Baahubali निर्माता का बयान आया सामने, एमपी मंत्री पर तंज कसते हुए कहा- 'बहुत नीचे जा रहे हैं'

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 15, 2022, 11:31 am IST

Besharam Rang Controversy: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ विवादों में चल रही है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के चलते फिल्म पर संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। फिल्म के गाने को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध देखने को मिल रहा है। कई लोग फिल्म को बान करने की मांग कर रहे हैं। ‘बेशरम रंग’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अब साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यारलागड्डा ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयानों को लेकर गुस्सा किया है। नरोत्तम मिश्रा ने गाने को लेकर कहा था कि ‘पठान दोषों से भरा था’ तथा ‘विषाक्त मानसिकता’ का था। साथ ही मध्य प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगाने की धमकी दी थी। उनके इस बयान को लेकर एक ट्वीट कर यारलागड्डा ने लिखा कि “हम वास्तव में अब बहुत नीचे जा रहे हैं।”

नरोत्तम मिश्रा का बयान-

जानकारी दे दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि “गाने में जो पहनावा पहना गया है वह आपत्तिजनक है। जाहिर है कि इस गाने को फिल्माने के पीछे प्रदूषित दिमागों का हाथ है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जब जेएनयू में विरोध प्रदर्शन के लिए गई थी तो टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं और इसलिए मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि वे गाने के दृश्य को ठीक करें, वेशभूषा को सही करें, अन्यथा रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।”

‘बेशरम रंग’ के लिए दीपिका ने की कड़ी मेहनत

बता दें कि ‘बेशरम रंग’ इस फिल्म का पहला सॉन्ग है। इस गाने में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण समुद्र तट पर साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है। वैभवी मर्चेंट ने इस गाने को कोरियोग्राफी की है। वैभवी ने बताया था कि “दीपिका ‘बेशरम रंग’ में जिस तरह दिख रही हैं, उसके लिए बहुत मेहनत की है। उसके साथ एक पूरा दल था- डाइटीशियन, उसका फिजिकल ट्रेनर और शालेना की शानदार आउटफिट्स।”

उन्होंने आगे कहा कि “जिस तरह से उन्होंने अपनी पसंद की सभी आउटफिट्स को पहना, उससे मैं बहुत प्रभावित हुई, हां, वह इसे पहनने में मस्त हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि वास्तव में एक निश्चित शैली को ट्रिगर किया जिसमें इस गाने को शूट किया जाना चाहिए।”

Also Read: Sardar Patel Punyatithi: आज लौह पुरुष सरदार पटेल की 72वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi: ‘साजिश रची जा रही है’, अमित शाह के डीपफेक वीडियो पर पीएम मोदी ने दी चेतावनी- Indianews
NEET UG 2024: नीट में इतने अंकों पर मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जानें कितना लाना होगा मार्क्स -India News
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रन का लक्ष्य, कुलदीप यादव का चला बल्ला-Indianews
Reservation: चुनावी माहौल में Reservation पर चर्चा तेज, देश में एससी-एसटी आरक्षण पर जानें जनता की राय-Indianews
Homemade Toner: ओपन पोर्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही बनाएं ये फेस टोनर -Indianews
Patanjali: उत्तराखंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध-Indianews
Pakistan: ‘मोदी की वजह से शादी…’, पाकिस्तानी इस्लामिक स्कॉलर ने लगाया पीएम मोदी पर बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT