संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), Bebika Dhurve In Pooja Bhatt Film , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम बेबीका ध्रुवे अब चल ही फिल्मों में नजर आने वाली है। बिग बॉस के इस घर से महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट की बेबीका से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे के साथ शुरू से लेकर अंत तक बने हुए थे। पूजा ने हमेशा बिग बॉस के शो में बेबीका को सपोर्ट किया है। अब दोनो की दोस्ती एक नए मोड़ पर जा पहुंची है। दोनों जल्द ही साथ में काम करते भी नजर आने वाले हैं। खबर है की पूजा भट्ट की नई डायरेक्टोरियल फिल्म में बेबीका ध्रुवे को जगह मिल गई है। बता दे की पूजा और बेबीका दोनों ने हीं अपने सोशल मीडिया पर आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर रिएक्ट किया है।
पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कुछ तो पक रहा है, यह मुस्कान फिल्म का अलर्ट बताती है। बता दे की विक्रम भट्ट के साथ वाली तस्वीर को बेबीका ने भी शेयर किया है। जिसमें वह सोफे पर विक्रम भट्ट के साथ बैठी नजर आ रही है। उन्होंने लिखा आज का दिन ही शानदार था। मुझे विक्रम भट्ट, महेश भट्ट, और पूजा भट्ट की हथेली की रेखा देखने का मौका मिला।
मीटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए बेबीका ने लिखा- पॉजिटिव मेंटल एटीट्यूड के साथ एक मकसद को हासिल करने में लगे दो या दो से ज्यादा लोग असलियत में एक अनबीटेबल पावर को कनसिक्यूट करते हैं। क्या मिरेकल वाला दिन है। हाथ की रेखा पढ़ने का प्रिविलेज मिला विक्रम भट्ट महेश फिल्म पूजा भट्ट 1972 और सैशन के और में मेरी फ्यूचर रीडिंग विक्रम भट्ट सर ने की। मैं ना ही केवल पर्ल का विजडम बल्कि रीयल लाइफ के मार्ग भी अपनाए हैं।
View this post on Instagram
बेबीका ध्रुवे की पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर अपने कमेंट की बरसात कर दी है। एक फैन ने लिखा मिल गई, मिल गई बबीता जी को फिल्म मिल गई। तो वही दूसरे ने लिखा मैं तो बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, आखिर क्या प्रोजेक्ट है बता दीजिए ना। वहीं कई सारे यूजर्स ने बेबीका ध्रुवे के नए प्रोजेक्ट के लिए खुशी जताई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.