Hindi News / Entertainment / Bade Ache Lagte Hain Season 2 Harshad Chopra Will Romance With Shivangi Joshi The New Pair Will Rock Ekta Kapoors Show Bade Achhe Lagte Hain Promo Out

सास के साथ रोमांस करेगा दामाद, ये नई जोड़ी मचाएगी धमाल, एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' का प्रोमो आउट

Bade Ache Lagte Hain Season 2: TV की दुनिया में कम उम्र में ही अपनी खास जगह बनाने वाली शिवांगी जोशी एक बाद फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Bade Ache Lagte Hain Season 2: TV की दुनिया में कम उम्र में ही अपनी खास जगह बनाने वाली शिवांगी जोशी एक बाद फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। दरअसल, शिवांगी जोशी एकता कपूर के आने वाले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस सीरियल में एक्ट्रेस हर्षद चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। खास बात ये है कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। प्रोमो वीडियो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री देखने लायक थी। ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ के प्रोमो वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि ये एक ऐसे कपल की कहानी है, जो शादी के बाद भी प्यार की तलाश में हैं। अब कुशाल टंडन ने भी शिवांगी जोशी के अपकमिंग शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कुशाल टंडन का आया रिएक्शन

कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया, और कैप्शन में अपने दिल की बात भी कही। कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को टैग करते हुए लिखा, “यह बहुत बढ़िया लग रहा है और आप बहुत प्यारी लग रही हैं, चश्माधारी शिवांगी जोशी। एकता कपूर, तनुश्री गुप्ता और सोनी टीवी को शुभकामनाएं, जो हमेशा से एक जादुई टीम रही है।”

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Bade Ache Lagte Hain Season 2

‘ऐ राजा धीरे-धीरे खोली ब्लाउज…’, अंजना सिंह संग रोमांस में डूबे नजर आए खेसारी लाल यादव, VIDEO देख हो जाएंगे पानी-पानी

एक दूसरे को डेट कर रहे कुशाल-शिवांगी?

आपको बता दें कि कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने सीरियल ‘बरसातें’ में साथ काम किया था। शो में दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के काबिल थी। वहीं, कुछ समय बाद ही दोनों के डेटिंग के कयास भी लगने लगे थे। इसके अलावा ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ की रिलीज डेट की बात करें तो हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का यह सीरियल आईपीएल 2025 के बाद छोटे पर्दे पर आएगा। इससे जुड़े सूत्रों का कहना है कि एकता कपूर आईपीएल के दौरान सीरियल रिलीज करके कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

Tags:

Bade Ache Lagte Hain Season 2
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue