होम / मनोरंजन / 'बदतमीज़ दिल' फेम Asmita Sood ने रचाई शादी, लिप-लॉक के साथ पुरी की रस्म

'बदतमीज़ दिल' फेम Asmita Sood ने रचाई शादी, लिप-लॉक के साथ पुरी की रस्म

BY: Babli • LAST UPDATED : February 5, 2024, 1:18 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'बदतमीज़ दिल' फेम Asmita Sood ने रचाई शादी, लिप-लॉक के साथ पुरी की रस्म

Asmita Sood

India News (इंडिया न्यूज़), Asmita Sood, दिल्ली: इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस अस्मिता सूद अपने सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के प्यार सिद्ध मेहता के साथ गोवा में शादी रचाई है। बता दें, की अस्मिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 की तेलुगु फिल्म, ब्रम्हिगडी कथा से की थी। इसके बाद, उन्होंने 40 से ज्यादा ब्रांडों का समर्थन किया और कई टेलीविजन शो में दिखाई दीं, जिनमें फिर भी ना माने…बदतमीज़ दिल और दिल ही तो है शामिल हैं।

अस्मिता सूद ने गोवा में सिद्ध मेहता से रचाई शादी 

अस्मिता सूद ने फरवरी के पहले हफ्ते में गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में गुजराती बिजनेसमैन सिद्ध मेहता से शादी कर ली। शादी के लिए, एक्ट्रेस ने मोर की आकृति वाला एक सजावटी गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ हैं। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज़ और शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को कुंदन ज्वैलरी से पूरा किया, जिसमें एक चौड़ा हार, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और लाल चूड़ा शामिल था।

ग्लैम मेकअप, लाल बिंदी और मिडल पार्टिशन वाला बन हेयरस्टाइल ने अस्मिता के लुक में चार चांद लगा दिए। दूसरी ओर, उनके दूल्हे सिद्ध सफेद रंग का बंदगला सूट में दिखाई दे रहे हैं।

वरमाला के बाद अस्मिता-सिद्ध ने किया लिप-लॉक 

इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में, अस्मिता को मंडप की ओर शान से चलते देखा गया और वह बेहद लुभावनी लग रही थी। इसके बाद, लवबर्ड्स को वरमाला की रस्म करते हुए देखा गया, उसके बाद एक भावुक पल आया जब उन्होंने लिप-लॉक किया और डील पक्की कर ली। वह पल वास्तव में उनके लिए अनमोल था।

कॉकटेल पार्टी में डांस करते दिखा कपल

हमें अस्मिता और सिद्ध की कॉकटेल पार्टी की कुछ शानदार झलकियाँ भी मिलीं। तस्वीरों में, दुल्हन एक झिलमिलाते गाउन के साथ पोनीटेल हेयरडू और स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स में बहुत खूबसूरत लग रही थी। वहीं, सिद्ध सफेद टक्सीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे। वे अपनी कॉकटेल पार्टी में जमकर डांस करते हुए एक-दूसरे के गले में खोए नजर आए।

अस्मिता सूद का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अस्मिता आखिरी बार टीवी शो जनम जनम का साथ में नजर आई थीं। अब, जब एक्ट्रेस ने दो दिवसीय कार्यक्रम में शादी की, पहले दिन संगीत और कॉकटेल पार्टी और दूसरे दिन हल्दी और फेरे, तो हमें इसकी झलकियाँ मिलीं, और ये बस मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

India newsIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT