होम / Live Update / Beena Tripathi Shot Video On Terrace 'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी ने छत पर खड़े होकर शूट किया ऐसा Video, दिए एक से बढ़कर एक पोज

Beena Tripathi Shot Video On Terrace 'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी ने छत पर खड़े होकर शूट किया ऐसा Video, दिए एक से बढ़कर एक पोज

BY: Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 25, 2022, 11:24 am IST
ADVERTISEMENT
Beena Tripathi Shot Video On Terrace 'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी ने छत पर खड़े होकर शूट किया ऐसा Video, दिए एक से बढ़कर एक पोज

Beena Tripathi Bold Video

Beena Tripathi Bold Video

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। ‘मिर्जापुर’ (Mirapur) में बीना त्रिपाठी (Beena Tripathi) का रोल निभाकर रसिका दुग्गल रातों-रात मशहूर हो गई थीं. इस वेब सीरीज में बीना ने ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स का तड़का लगाया कि लोगों के होश ही उड़ गए। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बीना त्रिपाठी का एक छोटा सा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस छत पर खड़े होकर अलग-अलग तरह के पोज दे रही हैं।

Beena Tripathi Bold Video

Beena Tripathi Bold Photoshoot

रसिका दुग्गल ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई हैं और खुले बाल किए हुए हैं। एक हाथ में फोन पकड़कर एक्ट्रेस ने कैमरा ऑन किया और म्यूजिक पर वीडियो शूट करती नजर आईं।

रील के ट्रेंड को किया फॉलो

सोशल मीडिया पर आजकल कई रील ट्रेंड कर रही हैं। इन्हीं रील्स में से एक रील पर बीना त्रिपाठी (Rasika Dugal) ने वीडियो शूट किया। वीडियो में एक्ट्रेस कभी ऊपर तो कभी नीचे, कभी लेफ्ट तो कभी राइट कैमरे को घुमाकर फेस को मूव कर रही हैं। इस वीडियो को शूट करते वक्त रसिका काफी खुश नजर आईं।

 रसिका दुग्गल ने लिखा ये कैप्शन

Beena Tripathi Bold Video

Beena Tripathi In Flowrel dress

इस वीडियो को शेयर करते हुए रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने कैप्शन में लिखा- ‘चेतावनी, ये वीडियो जितना देखने में आसान लगता है उससे ज्यादा मुश्किल है। ये उन चीजों में से एक है जब कोई दूसरा किसी काम को करे तो आपको ऐसा लगेगा इसे करना कितना आसान है।’ इसके साथ ही रसिका दुग्गल ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं आपसे वादा करती हूं कि ये मेरा पहला टेक था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आंख मारने वाला इमोजी बनाया।’

कई वेब सीरीज में लगा चुकीं बोल्डनेस का तड़का

रसिका दुग्गल ( Rasika Dugal) कई वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स का तड़का लगा चुकी हैं, जिसमें मिर्जापुर के अलावा ‘आउट ऑफ लव’ वेब सीरीज भी शामिल है। इसमें भी एक्ट्रेस सारी हदें पार कर गई थीं। इस वेब सीरीज में रसिका ने ना केवल पूरब कोहली बल्कि एक और एक्टर के साथ इसमें जबरदस्त हॉट सीन दिए थे। इन सीन्स की चर्चा भी कई दिनों तक रही थी।

Also Read:  Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई

Tags:

MirzapurRasika DugalTelevision News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT