Live
Search
Home > मनोरंजन > सलमान खान नहीं, ‘मैंने प्यार किया’ के लिए इस अभिनेता को किया गया था कास्ट; ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाई थी दमदार भूमिका

सलमान खान नहीं, ‘मैंने प्यार किया’ के लिए इस अभिनेता को किया गया था कास्ट; ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाई थी दमदार भूमिका

Maine Pyaar Kiya Facts: बॉलीवुड की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया', जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री ने शानदार भूमिका अदा की थी. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान से पहले ये फिल्म किसी और को ऑफर हुई थी. जानिए आखिर कौन था वो एक्टर, जिसने बाद में छोड़ी फिल्म.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-13 11:38:48

Piyush Mishra Birthday: सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सफलता पाने में कई दशक लग गए. कुछ के हाथ में तो समय रहते जबरदस्त मौके आए, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से वो इसका फायदा उठा नहीं पाए. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के साथ भी ऐसा हुआ था. इस फिल्म में सलमान खान को लेने से पहले मेकर्स ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के जबरदस्त एक्टर को फिल्म ऑफर की थी. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान को मिल गई फिल्म. जानिए सब कुछ इस लेख में…

कौन था वो अभिनेता? 

सलमान खान से पहले जिस एक्टर को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ऑफर हुई थी, वो अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि पीयूष मिश्रा थे. पीयूष मिश्रा ने अपने करियर के करीब 20 साल शराब की लत में बर्बाद कर दिए थे. इसी दौरान उन्होंने कई नाटक भी किए, जिसमें प्रसिद्धा नाटक के हैमलेट का किरदार भी शामिल था.

आखिर पीयूष मिश्रा ने क्यों छोड़ी फिल्म?

अगर पीयूष मिश्रा ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ऑफर स्वीकार किया होता, तो हम उन्हें सलमान खान की जगह बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म में देख रहे होते. लेकिन अभिनेता ने बताया कि ये फिल्म उन्होंने करने से मना कर दिया था. इसके बाद निर्माताओं ने यह फिल्म सलमान खान को ऑफर कर दी थी. आपको बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. 

इस फिल्म ने बदली किस्मत

पीयूष मिश्रा को करियर का सबसे बड़ा ब्रेक साल 2003 में मिला था. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकबूल’ में जब काम किया, तो समझिए उन्हें जैसे दूसरी जिंदगी मिल गई. क्योंकि इसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई.

एक नजर पीयूष मिश्रा के करियर पर

पीयूष मिश्रा ने 1986 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर में स्नातक किया. इसके बाद 1983 से 2003 तक दिल्ली के थिएटर में उन्होंने कई नाटक किए, जिन्होंने उनके व्यक्तित्व को गढ़ने में मदद की. अभिनेता ने फिल्म दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें  ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘पिंक’, ‘रिवाल्वर रानी’,’संजू’ और गुलाबो-सीताबों जैसी फिल्मों के लिए पहचाना गया. इतना ही नहीं पीयूष मिश्रा ने अभिनय के अलावा कई गानों को भी सुर दिया है. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > सलमान खान नहीं, ‘मैंने प्यार किया’ के लिए इस अभिनेता को किया गया था कास्ट; ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाई थी दमदार भूमिका

सलमान खान नहीं, ‘मैंने प्यार किया’ के लिए इस अभिनेता को किया गया था कास्ट; ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाई थी दमदार भूमिका

Maine Pyaar Kiya Facts: बॉलीवुड की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया', जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री ने शानदार भूमिका अदा की थी. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान से पहले ये फिल्म किसी और को ऑफर हुई थी. जानिए आखिर कौन था वो एक्टर, जिसने बाद में छोड़ी फिल्म.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-13 11:38:48

Piyush Mishra Birthday: सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सफलता पाने में कई दशक लग गए. कुछ के हाथ में तो समय रहते जबरदस्त मौके आए, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से वो इसका फायदा उठा नहीं पाए. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के साथ भी ऐसा हुआ था. इस फिल्म में सलमान खान को लेने से पहले मेकर्स ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के जबरदस्त एक्टर को फिल्म ऑफर की थी. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान को मिल गई फिल्म. जानिए सब कुछ इस लेख में…

कौन था वो अभिनेता? 

सलमान खान से पहले जिस एक्टर को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ऑफर हुई थी, वो अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि पीयूष मिश्रा थे. पीयूष मिश्रा ने अपने करियर के करीब 20 साल शराब की लत में बर्बाद कर दिए थे. इसी दौरान उन्होंने कई नाटक भी किए, जिसमें प्रसिद्धा नाटक के हैमलेट का किरदार भी शामिल था.

आखिर पीयूष मिश्रा ने क्यों छोड़ी फिल्म?

अगर पीयूष मिश्रा ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ऑफर स्वीकार किया होता, तो हम उन्हें सलमान खान की जगह बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म में देख रहे होते. लेकिन अभिनेता ने बताया कि ये फिल्म उन्होंने करने से मना कर दिया था. इसके बाद निर्माताओं ने यह फिल्म सलमान खान को ऑफर कर दी थी. आपको बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. 

इस फिल्म ने बदली किस्मत

पीयूष मिश्रा को करियर का सबसे बड़ा ब्रेक साल 2003 में मिला था. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकबूल’ में जब काम किया, तो समझिए उन्हें जैसे दूसरी जिंदगी मिल गई. क्योंकि इसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई.

एक नजर पीयूष मिश्रा के करियर पर

पीयूष मिश्रा ने 1986 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर में स्नातक किया. इसके बाद 1983 से 2003 तक दिल्ली के थिएटर में उन्होंने कई नाटक किए, जिन्होंने उनके व्यक्तित्व को गढ़ने में मदद की. अभिनेता ने फिल्म दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें  ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘पिंक’, ‘रिवाल्वर रानी’,’संजू’ और गुलाबो-सीताबों जैसी फिल्मों के लिए पहचाना गया. इतना ही नहीं पीयूष मिश्रा ने अभिनय के अलावा कई गानों को भी सुर दिया है. 

MORE NEWS