Titli Shahar Ke Song
Titli Shahar Ke Song: इन दिनों दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का गाना ‘तितली शहर के’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर पहले ही कई रील्स बन चुके हैं. यह गाना फिल्म ‘बलमा नादान 2’ का है. ‘तितली शहर के’ गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और ऋचा दीक्षित की जोड़ी ने कमाल कर दिया है; फैंस को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई है.
यह गाना 3 महीने पहले YouTube चैनल GMJ- Global Music Junction-Bhojpuri पर रिलीज हुआ था. अब तक गाने को 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह गाना फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ के इस गाने को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. कमाल के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं और डायरेक्टर महमूद आलम हैं. गाने में निरहुआ और ऋचा दीक्षित ने अपने कमाल के डांस से फैंस को दीवाना बना दिया है. गाने की शुरुआत में ऋचा निरहुआ से पूछती है कि वह आज कैसी लग रही है, जिस पर निरहुआ जवाब देते हैं कि वह शहर की तितली जैसी लग रही है, और पूछते हैं कि वह किस पार्लर में तैयार हुई है.
गाने में ऋचा ने पर्पल साड़ी पहनी है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. निरहुआ ने ब्लू कुर्ता और ब्राउन पैंट पहनी है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. कुल मिलाकर, यह साफ-सुथरे और अच्छे भोजपुरी गानों में से एक है, जिसके बोल शानदार हैं. गाने में डांस और हल्का रोमांस भी है. फैंस ने तितली शहर के गाने पर शानदार रिएक्शन दिया है.
एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप यह गाना कहीं भी सुन सकते हैं, यह इतना प्योर गाना है, मेरे पास इसे बताने के लिए शब्द ही नहीं हैं. ‘लव यू दिनेश भैया और नीलकमल भैया. ‘दूसरे ने लिखा, ‘भोजपुरी में ऐसे और गाने रिलीज होने चाहिए. मधुकर आनंद का म्यूजिक बेजोड़ है.
Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के 1996 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए कथित…
Punjab Crime News: मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बालाचौरी को अज्ञात…
Axar Patel Injury: बीमारी के चलते अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के…
Schools Closed: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बहुत खराब हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार…
Dog Attended Bhajan: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों…
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि नए साल 2026 में आपको…