Top 5 Superhit Bhojpuri Songs
Superhit Bhojpuri Songs: आज के समय में भोजपुरी गानों को देशभर में पसंद किया जा रहा हैं. लोगों को भोजपुरी गाने के अनोखे लिरिक्स और जबरदस्त म्युजिक काफी पसंद आ रहा है. भोजपुरी में कई गाने ऐसे है, जो यूट्यूब पर राज़ करते हैं और हमेशा ट्रेंडिंग लिस्ट में बने रहते हैं. इन गानों की वाइब इतनी तगड़ी है, कि आप भी इन्हें सुनकर आपने पैरों को नाचने से नहीं रोक पाएंगे. भारत में हर शादी-पार्टी फंकशन में इन भोजपुरी गानों को जरूर बजाया जाता है, क्योंकि इनके बिना हर फंक्शन फिंका फिंका लगता है. आइये जानते हैं यहां भोजपुरी के 5 सबसे सुपरहिट गानों के बारे में, जो यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में मिलियन से भी ज्यादा बार देखे गए थे.
भोजपुरी के सबसे सुपरहिट गाने की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलु’ (Lollypop Lagelu), जिसने अपने रिलीज के बाद पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और जबरदस्त ट्रेंड हुआ था. यह गाना आज भी सभी शादी पार्टी में बेहद जोरो शोरो से बजाया जाता है. इस भोजपुरी गाने के बिना फंक्शन अधुरा अधुरा लगता है. ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने के बजते ही लोग खूदबाखूद नाचने लगते हैं.
टॉप हिट भोजपुरी गाने की लिस्ट में ‘राजा राजा करेजा में समझा’ (Raja Raja Kareja Mein Samaja) का भी आता है. रिलीज के बाद इस भोजपुरी गाने ने सभी को दीवाना बना दिया था. गाने ‘राजा राजा करेजा में समझा’ को रिलीज होने के कुछ ही घंटो में मीलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे. आज भी हर फंक्शन में इस गाने को dj पर बजाया जाता है और लोग इस पर कुदकुद कर डांस करते हैं.
टॉप ट्रेंडिग भोजपुरी गाने की लिस्ट में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav के हिट गाने ‘लगा के फेयर लवली’ का नाम भी शामिल है. इस गाने के अनोखे लिरिक्स और तगड़ा म्यूजिक लोगों का दिल छू गया था. यह सुपर हिट भोजपुरी गाना खेसारी की फिल्म ‘मेहँदी लगा के रखना’ का है. अगर यह गाना किसी फंक्शन में बज जाए, तो लोग खूद को नाचने से नहीं रोक पाते है.
भोजपुरी गाना ‘फुलारी बिना चटनी’ ने रिलीज होते ही इंटरनेट हिलाकर रख दिया था और सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी. कई दिनों तक यह गाना इंटरनेट पर ट्रेंड करता रहा था. इस गाने की पॉपुलैरिटी कितनी है कि इस भोजपुरी गाने के बिना हर शादी पार्टी अधुरी मानी जाती है. इस सुपरहिच भोजपुरी गाने गाने ‘फुलारी बिना चटनी’ का इस्तेमाल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘दबंग 2‘ में भी किया था.
टॉप हिट भोजपुरी गाने की लिस्ट में पवन सिंह (Pawan Singh) के सॉन्ग लाल घाघरा का नाभ भी आता है, जिसने अपने रिलीज के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नमृता मल्ला, जिनकी गाने में कातिलाना अदाएं देख लोग उनके दीवाने हो गए थें. यह भोजपुरी गाना आज के समय में हर शादी पार्टी फंक्शन की जान है और जब भी बजता है मंजा बांध देता है.
Sunil Gavaskar: पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने T20 वर्ल्ड कप के…
Personal Loan Facts: आज के टाइम पर हर इंसान को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को…
भारत U-19 एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक सबसे…
Indoor Air Pollution: घर की हवा में प्रदूषण एक खमोश समस्या है जो कई घरों को…
ISRO Gaganyaan Mission: ISRO ने शनिवार को ड्रोग पैराशूट के लिए कई जरूरी क्वालिफिकेशन टेस्ट सफलतापूर्वक…
Dog Owner Legal Responsibility: अब कुत्ता पालना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक बड़ी कानूनी जिम्मेदारी…