Daldal Trailer Review: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उन्हें बेहद ही खतरनाक अंदाज में देखा जा रहा है. इस रोंगटे खड़े करने वाले ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स है, जो बेहद ही डरा देने वाले हैं. एक्ट्रेस का ये अवतार देख नेटिजंस भी हैरान कर रहा है.
क्या है ट्रेलर में?
‘दलदल’ सीरीज का 60 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसकी शुरुआत में सबसे पहले दर्शकों को सावधान किया जाता है. इसके बाद खून, हिंसा, क्रूर और बेहद भयावह दृश्य दिखाए जाते हैं. यह देख लगता है कि सावधान करना सही था. इस पूरे ट्रेलर में एक भी डायलॉग नहीं है. इसमें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिख रही हैं, जो एक ऐसे हत्यारे का पीछा कर रही हैं, जो आदमियों को बड़ी बेरहमी से मार रहा है. एक सीन तो ऐसा है, जिसमें एक इंसान के मुंह में कुछ चीज ठूंस दी जाती है. इसके अलावा ट्रेलर में एक्ट्रेस अपने पुराने दर्दनाक दिनों को भी याद करती हैं. जिसमें वह खुद को स्कूल यूनिफॉर्म में देखती हैं.
कैसा है ट्रेलर?
इस पूरे ट्रेलर में एक भी डायलॉग नहीं हैं, लेकिन इसके एक-एक सीन इतने खतरनाक और प्रभावशाली हैं कि आपको स्क्रीन की ओर खींचने का काम करते हैं. भूमि पेडनेकर का स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है. वहीं सीरीज की सिनेमैटोग्राफी ठीक-ठाक लग रही है. इसके अलावा इसका निर्देशन भी अच्छा नजर आया. अब सीरीज रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि यह कैसी है. यह सीरीज 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है.
किस पर आधारित है यह सीरीज?
इस सीरीज की कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच की नई नियुक्त डीसीपी रीता फरेरा (भूमि पेडनेकर) हैं, जो एक खतरनाक हत्यारे से जूझते हुए अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करती है। अभिनेत्री के अलावा इस सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.