India News (इंडिया न्यूज़), Bade Miyan Chote Miyan and Maidaan: हिंदी सिनेमा में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, इस दिन अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ये दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब इसी बीच लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज से दो दिन पहले बदलाव किया गया है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के शोज में किए गए ये बदलाव
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज डेट आने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बातें हो रही हैं। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों फिल्मों की रिलीज से दो दिन पहले कुछ बदलाव किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स ऑफिशियल ने बताया है कि फिल्म ‘मैदान’ के मेकर्स की तरफ से मैसेज आया कि अब शो की स्क्रीनिंग शाम 6 बजे से होगी और इससे पहले के शोज चलाने से मना कर दिया गया है।
वहीं, फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने भी यही बात कही है। मल्टीप्लेक्स ऑफिशियल ने आगे बताया है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के शोज में बदलाव के चलते 10 अप्रैल को शाम 6 बजे से पहले के सभी शोज की बुकिंग को कैंसल करना पड़ रहा है और लोगों के पैसे लौटाए जा रहें हैं।
10 अप्रैल को वर्किंग डे के चलते फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के एक इनसाइडर ने बताया है कि 10 अप्रैल को वर्किंग डे होने की वजह से कम ही लोग फिल्म देखने जा पाएंगे। वहीं, 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा।