Hindi News / Entertainment / Big Fan Sold His House For Salman Khan

जानें कौन है वो सलमान खान का जबरा फैन जिसने भाईजान से मिलने के लिए बेच दिया अपना घरबार !

फिल्मी सितारों को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है, आपने ने अक्सर क्रेजी फैंस के बारे में तो सुना ही होगा. कई फैंस अपने चहेते सितारे को भगवान की तरह पूजते है। तो कोई फिल्म देखने के लिए जायदाद तक बेच देता है अपनी जान तक जोखिम में डाल देता है। ऐसे ही एक क्रेजी […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

फिल्मी सितारों को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है, आपने ने अक्सर क्रेजी फैंस के बारे में तो सुना ही होगा. कई फैंस अपने चहेते सितारे को भगवान की तरह पूजते है। तो कोई फिल्म देखने के लिए जायदाद तक बेच देता है अपनी जान तक जोखिम में डाल देता है। ऐसे ही एक क्रेजी फैंन का मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला ?

फिल्मी सितारे अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं। कुछ फैंस की दीवानगी ऐसी होती है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें जबरा फैन का नाम दे देते है। फैंस किसी भी हद तक गुजरकर स्टार्स के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। इसका उदाहरण समय-समय पर सामने आते है। वहीं अब सलमान खान के एक ऐसे फैन का नाम सामने आया है जो उनकी एक फिल्म को सौ-सौ बार देखता है। यहीं नहीं उसने सलमान खान के लिए अपना घरबार तक बैच बेच दिया है। इसके अलावा 38 वर्षीय इस फैन ने अब तक शादी नहीं की है क्योंकि उसने अभी तक साक्षात सलमान खान के दर्शन नहीं किए हैं।

‘मेरे बिना मत देखना…’ दुनिया घूमी मगर नहीं देखा धरती का स्वर्ग, शाहरूख खान ने उठाया कश्मीर ने घूमने के उस राज से पर्दा, सच्चाई जान पूरी दुनिया रह गई हैरान

सलमान के फैन ने क्यों बेची अपनी जायदाद

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक जबरा फैंन. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले यूसुफ जो सलमान का क्रेजी फैंन है, आपने यूसुफ जैसा दीवाना शयद ही कही देखा हो। सलमान के इस फैन ने उनकी कई फिल्में 100-100 बार देखी हैं। जिले के सिनेमाघरों से उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। वहीं, अपनी शादी को लेकर यूसुफ का कहना है कि सलमान की जगह उनकी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता है।

सलमान के लिए नहीं की शादी

सलमान के फैंन यूसुफ का कहना है, “मैं शादी इस लिए नहीं कर रहा क्योंकि कोई लड़की मेरे दिल में समा जाएगी और सलमान के लिए मेरी मोहब्बत कम हो जाएगी। सलमान से मिलने की हसरत पूरी हो जाए, उसके बाद ही शादी के बारे में सोचूंगा।” सलमान के लिए इस फैन की दीवानगी का आलम ये है वह भाईजान के लिए रोजाना डायरी लिखता है। इस डायरी में वह सलमान खान की फोटो के साथ अपनी दीवानगी इजहार करता है। इस फैन ने अपने हाथ पर टैटू भी बनवा रखा है, जिसमें उसने ‘सलमान खान आई लव यू’ लिखवा रखा है।

यूसुफ ने बेचा अपना घरबार

आपको बता दें कि यूसुफ पेशे से गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करते हैं। यूसुफ पर सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है कि वह जिद्द पर अड़ा है कि घर तभी बसाएगा जब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मुलाकात हो जाएगी। यूसुफ सलमान से मिलने के लिए इतने उतावले हैं कि उन्होंने घरबार के नाम पर जो कुछ भी है उसे बेच कर अब मुंबई का टिकट कटवा लिया है।

 

Tags:

mohammad yusufSalman KhanSalman Khan marriageSalman Khan news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue