India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर में एलिमिनेशन राउंड शुरू हो चुका है। एलिमिनेशन में ईशा के बॉयफ्रेंड यानी कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले समर्थ जुरेल को घर से बाहर कर दिया गया है। वीकेंड का वार में समर्थ घर से बाहर हो चुकी थी। जिसके बाद घर के अंदर ईशा को काफी रोते हुए भी देखा गया और इसका सारा आरोप अभिषेक पर लगाते हुए भी देखा गया।
वही शो से बाहर आने के बाद समर्थ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस हैरान परेशान हो गए हैं और ईशा के लिए खतरा बता रहे हैं।
बता दे की एलिमिनेशन राउंड की बात समर्थ घर से बाहर निकल चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने ईशा को छोड़कर मन्नारा चोपड़ा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अंदर मन्नारा और समर्थ के बिग बॉस के घर के अंदर के मोमेंट्स को दिखाया गया है। जिसमें वह काफी खुश और एक दूसरे से बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। Bigg Boss 17
वहीं समर्थ ने मन्नारा के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बहुत आईकॉनिक दोस्ती है हमारी”
समर्थ के वीडियो शेयर करने के कुछ समय बाद से ही फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। जिसमें एक फैन ने लिखा, “बस एक रियल दोस्ती अच्छी है, इस सीजन में” वही दूसरे ने लिखा, “चिंटू इशा से ज्यादा डिस्टर्ब करता है, ईशा ने अपना गेम खराब कर दिया” एक ने लिखा, “चिंटू और मन्नारा की जोड़ी”
बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद समर्थ ने अभिषेक के थप्पड़ मारने के बारे में रिएक्ट करते हुए कहा, “मैंने जो किया वह गलत है, लेकिन वह करने का रीज़न था। ऑफ का कोर्स ईशा का एक्स था। तो अलग हिट थी। दूसरी बात उसने बहुत गंदी बातें बोली थी ईशा के बारे में, तो वह सब मेरे दिमाग में थी। लोग सालों की बात नहीं भूल सकते। मैं दो-तीन हफ्ते पुरानी बात कैसे भूल जाऊं”
बता दे कि बिग बॉस इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन राउंड चलाने वाला है। जो 28 जनवरी को होगा हर कंटेस्टेंट्स को अपनी बचाव के लिए गेम खेल कर उसमें जितना होगा।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कामतरा गांव में एक ही परिवार के…
Man Becomes Beggar For 1 Day: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग आए दिन…
India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025: 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ…
India News (इंडिया न्यूज), Vigilance Raid: विजिलेंस ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद…
Chhota Rajan News: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, जिसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है, को…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…