संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के शो में काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इस घर में वो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक है। इस शो में उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) भी नजर आ रहें हैं। शो में अंकिता और विक्की के बीच में गेम प्लानिंग को लेकर थोड़ी अन-बन देखने को भी मिल रही है। अंकिता खुद को घर में अकेला फील कर रही हैं। अब इसी बीच बिग बॉस के घर से अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से ब्रेकअप पर बात की है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता को बिग बॉस के लाइव फीड में नावेद संग बात करते हुए देखा गया। अंकिता ने नावेद को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी। अंकिता ने कहा, “ब्रेकअप के बाद मेरे लिए मूवऑन करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि ये लंबा रिलेशनशिप था। ये तब होता है, जब एक मूवऑन कर जाता है और दूसरा नहीं कर पाता है। उस दर्द से निकलने में मुझे लगभग ढाई साल लगे। मैं मूवऑन नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मैं किसी और को डेट करने के बारे में सोच भी नहीं पा रही थी। ये बहुत दर्दनाक और शॉकिंग था। मैंने प्यार में विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा। जैसे ही मैं इससे बाहर निकली विक्की मेरी जिंदगी में आ गया।”
इसके आगे अंकिता ने कहा, “विक्की हमेशा मेरा फ्रेंड था, लेकिन मैंने उसे कभी उस नजर से नहीं देखा था। मेरी विक्की से बात होती थी और उस वक्त मैं उससे कहती थी कि मेरा एक्स वापस आ जाएगा। मैं उसके लिए इंतजार करूंगी। मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, बस विक्की मेरी जिंदगी में आ गया और मुझे डायरेक्टली शादी के लिए प्रपोज किया और मुझे उस वक्त एहसास हुआ कि ये ही है। रिलेशनशिप में आने के लिए मुझे समय लगा। ऐसा नहीं था कि मैं एक रिलेशनशिप से निकली और दूसरे में चली गई। इससे बाहर निकलने में बहुत दर्दभरा था और विक्की के मेरी जिंदगी में आने के बाद लाइफ बदल गई।”
बता दें कि अंकिता और सुशांत को फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ में देखा गया था। इस शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ। दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.