ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bigg Boss 17: मां के इस सवाल पर फूट-फूट कर रोने लगे अंकिता-विक्की, देखें वीडियो

Bigg Boss 17: मां के इस सवाल पर फूट-फूट कर रोने लगे अंकिता-विक्की, देखें वीडियो

BY: Babli • LAST UPDATED : November 25, 2023, 12:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: मां के इस सवाल पर फूट-फूट कर रोने लगे अंकिता-विक्की, देखें वीडियो

Bigg Boss 17

India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी सिरियल की सेलिब्रिटी जोड़ी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर के अंदर अपनी अब तक के सफऱ में, वे लगातार कई मुद्दों पर लड़ते दिखाई दिए हैं। वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो वीडियों में, दोनो की मांओ को शो में दिखा गया हैं। प्रोमो में, रंजना जैन विक्की कौशल की मां और वंदना पांडिस लोखंडे अंकिता लोखंडे की मां एक सोफे पर बैठती हैं और अपने बच्चों के साथ वर्चुअली बातचीत करती हैं।

मां के सामने रोने लगे अंकिता-विक्की

जैसे ही इस जोड़ी, ने अपनी-अपनी मां को स्क्रीन पर देखा, वे दोनों बेहद खुश दिखे। जहां अंकिता ने कहा, ‘आई लव यू मॉम’ वहीं विक्की काफी इमोशनल नजर आए। प्रोमो में विक्की की मां अपने बेटे की अंकिता के साथ लगातार लड़ाई को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही हैं। उनकी चिंता के जवाब में अंकिता ने कहा, ‘रो मत, टेंशन मत लो, मैं इसे संभाल लूंगी।’ हालाँकि, वो फिर भी काफी डरी हुई लग रही थीं, और कहती हैं की “तुम्हारे लड़ै घर में कभी नहीं हुई है और यहाँ कितनी गंदी लड़ै हो रही है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindi serials (@serialvibess)

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे

वीकेंड का वार प्रोमो को लेकर चल रही चर्चा के बीच खबरें आ रही हैं कि अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी का रिजल्ट नेगेटिव आया है। हालाँकि ऑफिसियली इस बात की पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन पूरा इंटरनेट ऐसी खबरों से भरा पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं, कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सारे टेस्ट हो चुके हैं और अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं। सूत्र ने कहा: “उसके टेस्ट और सब कुछ हुए थे, बाद में पूछा कि रिपोर्ट क्या आई तो उन्होंने नेगेटिव बोला। ये बहुत पर्सनल चीज़ होती हैं तो इससे ज़्यादा कुछ नहीं पूछा जा सकता।”

पति को चप्पल से मारती दिखी अंकिता

बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में, अंकिता लोखंडे को अपने पति विक्की जैन को पीछे से पकड़ने के बाद चप्पल से मारते देखा जा सकता है। जब विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता को खेल-खेल में पकड़ लिया, तो अंकिता को यह पसंद नहीं आया क्योंकि वह असहाय महसूस कर रही थी। जैसे ही विक्की ने उसका हाथ छोड़ा, उसने तुरंत अपनी चप्पल उठाई और अपने पति को पीटना शुरू कर दिया। जब वह विक्की को मार रही थी।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17Bigg Boss HouseIndia newsIndia News EntertainmentVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT