Hindi News / Entertainment / Bigg Boss 17 Is Starting From This Day With A New Format These Contestants Can Enter

नए फॉर्मेट के साथ इस दिन से शुरु हो रहा है ‘बिग बॉस 17’, इन कंटेस्टेंट्स की हो सकती है एंट्री

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Premiere Date: बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो है। इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हुआ है और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भारी वोट्स […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Premiere Date: बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो है। इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हुआ है और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भारी वोट्स के साथ जीत हासिल की। ये शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल शो है, लेकिन इसे लोग उतना ही पसंद करते हैं। अब ‘बिग बॉस 17’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 17’ अगले महीने यानी 30 सितंबर से शुरू हो रहा है। ये सीजन काफी खास होने वाला है। फिलहाल, इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन इन 3 लोगों का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट की लिस्ट

जिन कंटेस्टेंट्स का नाम इस सीजन के लिए फाइनल बताया जा रहा है, वो हैं एलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों और समर्थ जुरल। इन तीन कलाकारों की शो में एंट्री पक्की बताई जा रही है। बता दें कि एलिस और कंवर एक साथ टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में काम कर चुके हैं। इनके अलावा खबर है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट जिया शंकर, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Bigg Boss 17 Premiere Date

इसके साथ ही नील भट्ट, कनिका मान, सुनंदा शर्मा, गिया मानेक, अरजीत तनेजा, अनुराग डोभाल का नाम भी इस शो के लिए सामने आ रहा है। हालांकि, अभी इन नामों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बार का फॉर्मेट

रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 17’ काफी खास होने वाला है। इस बार मुकाबला सिंगल और कपल के बीच होगा। पिछले सीजन में कथित कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी शो में एक साथ आए थे। इसके पहले सीजन 15 में भी राखी सावंत और उनके पूर्व पति रितेश ने शो में साथ एंट्री ली थी। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला सीजन 14वें में साथ नजर आए थे। इसके अलावा अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने भी शो में अपने प्यार का इजहार किया था।

 

Read Also: कंगना रनौत ने करण जौहर के ‘इमरजेंसी’ देखने को लेकर दिए बयान पर कहा- ‘मुझे अब बहुत डर लग रहा है’ (indianews.in)

Tags:

Abhishek MalhanBigg BossBigg Boss 17Bigg Boss 17 ContestantsBigg Boss 17 Contestants ListBigg Boss 17 Premiere DateBigg Boss 17 Updateelvish yadavSalman Khanबिग बॉस 17

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue