ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bigg Boss 17: लाखों का सामान लेकर बिग बॉस के घर में ओरी ने ली एंट्री, अपने काम की बताई सच्चाई

Bigg Boss 17: लाखों का सामान लेकर बिग बॉस के घर में ओरी ने ली एंट्री, अपने काम की बताई सच्चाई

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 25, 2023, 7:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: लाखों का सामान लेकर बिग बॉस के घर में ओरी ने ली एंट्री, अपने काम की बताई सच्चाई

Bigg Boss 17

India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 17 ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। शो के सभी नए एपिसोड के साथ एक अलग ही धमाका होता है। वहीं बता दें कि हाल ही में शो के अदंर नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। ऐसे में वीकेंड का वार में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री लें ली है। जिसके बाद से ही बिग बॉस के अदंर एक अलग सी ही रोनक देखने को मिल रही है।

ओरी ने ली बिग ब़स में वाइल्डकार्ड एंट्री

कलर्स चैनल पर आने वाली शो बिग बॉस की एपडेट देते हुए कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो रिलीज किया था। जिसमें सलमान खान ओरी के शो में एंट्री करवा रहे थे। ऐसे में जब ओरी स्टेज पर आए तो उनके पास काफी सारा सामना था। जिसके बाद सलमान खान ओरी का स्वागत करते हुए कहते हैं कि “हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम भेजेंगे इतने सारे सामान के साथ” वहीं इस बात के खत्म होने के बाद सलमान कहते है की पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप क्या काम करते है?

लग्जरी लाइफ सुनकर सलमान को भी आई शर्म

वहीं सलमान के सवाल के बाद ओरी कहते हैं, “पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं” वहीं ओरी का जवाब सुनने के बाद सलमान भी खूब हसंते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जिसके बाद सलमान अगला सवाल पूंछते है की लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं। इस सवाल को सुनने के बाद ओरी कहते है, पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है। मैनेजर का नाम सुनने के बाद सलमान हैरान हो जाते है। जिसपर ओरी बताते है कि मेरे पास 5 मैनेजर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

लाखों का सम्मान लेकर घर में आए ओरी

जैसे की उनके सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में शो में भी उनको काफी सारा सामान लें जाते हुए देखा गया। वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bigg Boss 17India News Entertainmentorhan awatramaniOrrySalman Khanओरीबिग बॉससलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT