ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में ओरी का आना हुआ कंफर्म, सेट से सामने आई तस्वीर

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में ओरी का आना हुआ कंफर्म, सेट से सामने आई तस्वीर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 24, 2023, 7:22 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में ओरी का आना हुआ कंफर्म, सेट से सामने आई तस्वीर

Bigg Boss 17

India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और शो लगातार अपनी चर्चाओं की वजह से टीआरपी रेटिंग में टॉपर चल रहा है। शो के अंदर टास्क के मामले में सभी कंटेस्टेंट्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में व्हाइट कार्ड एंट्री का भी नाम सामने आने लगा है। हाल ही में बी टाउन के मशहूर शख्स ओरी का नाम बिग बॉस में एंट्री लेने के लिए सामने आया है और जो तस्वीर अब सामने आई है। उन्हें देखने के बाद यह कंफर्म माना जा रहा है कि ओरी घर में एंट्री लेने वाले हैं।

बिग बॉस के घर में ओरी

बता दे कि सामने आई तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि ओरी बिग बॉस के सेट से बाहर निकल रहे हैं। बता दे कि गुरुवार को ओरी को बिग बॉस 17 के सेट पर देखा गया था। इस दौरान वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लेदर पेंट और ब्लैक एंड व्हाइट शूज पहने हुए नजर आए थे।

इसके बाद से ही अब सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो और तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में ओरी को वैनिटी वैन में जाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वो पैपराजी को पोज भी देते हैं और उनसे बातचीत भी करते हैं। आप लोग मुझे वोट आउट मत करना, इसके बाद वह फ्लाइंग किस देते हुए अंदर चले जाते हैं।

ऐसे में सवाल यह उठता है की ओरी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं या फिर एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Yadav (@deepakyadav___)

ओरी ने शेयर की सलमान संग फोटोज

ओरी ने ने अपने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के स्टेज से सलमान खान के साथ दो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन फोटो में ओरी सलमान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। एक तस्वीर में दोनों स्माइल कर रहे है तो वहीं दूसरी तस्वीर में ओरी फेस बनाते देखे गए। ओरी ने तस्वारों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं अभी यहां जी रहा हूं’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

क्या करते हैं ओरी?

जैसे कि सभी को पता है कि बॉलीवुड की सभी पार्टी में ओरी को देखा जाता है और वह सितारों के साथ तस्वीरें क्लिक कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। जो देखते ही देखते हैं वायरल हो जाते हैं। ऐसे में लोग जानने के लिए काफी उत्साह रहते हैं कि ओरी क्या काम करते हैं? कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड भी चला था की ओरी आखिर क्या करते हैं? अब जब ओरी बिग बॉस में जा रहे हैं तो उम्मीद है कि फैंस को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17India News Entertainmentorhan awatramaniOrrySalman KhanVicky Jainओरीबिग बॉस 17

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT