India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 लगातार कंट्रोवर्सी से घिरा हुआ है। आए दिन नए-नए टास्क और नई नई चर्चाओं की वजह से शो सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी शो सुर्खियों में आ गया है। जिसमें कई बड़े नाम शामिल है।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 17 में कुल 8 कंटेस्टेंट्स का नाम वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सामने आया है। जिसमें राखी सावंत का नाम भी शामिल है। खबरों में कहा गया है कि राखी सावंत अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ शो के अंदर आ सकती है। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।
बिग बॉस 17 में एंट्री पर राखी ने किया रिएक्ट
राखी के शो में जाने की खबर के सामने आने के बाद एंटरटेनमेंट क्वीन ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए सच्चाई को सामने लाया है। खबर यह थी कि वह अपने एक्स हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी के साथ शो के अंदर शामिल होने वाली है। जिसको राखी ने पब्लिसिटी स्टंट बताया है और आरोप लगाया है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
अफवाह की सच्चाई बताते हुए राखी ने कहा है कि वह इस समय दुबई में है। वही इस बात की जानकारी राखी ने कमेंट के द्वारा दी है। राखी ने कमेंट में लिखा, ‘मैं दुबई में हूं, मेरे पास समय नहीं है, मैं बहुत बिजी हूं, इसलिए यह सब फारजी खबरें हैं, प्लीज मेरे नाम पर किसी को पब्लिसिटी ना दे, शर्म आती है ऐसे लोगों पर’ इसके बाद राखी ने एक और कमेंट लिखा जिसमें लिखा, ‘गलत खबर बिल्कुल गलत खबर है, आदिल मेरा नाम पर पब्लिसिटी ले रहा है, यह सभी गलत खबरें है’
बिग बॉस मराठी में राखी सावंत को गया था देखा
जैसे कि सभी जानते हैं की आखिरी बार टीवी रियलिटी शो में राखी सावंत को बिग बॉस मराठी में देखा गया था। शो से जब राखी बाहर आई तो उनकी मां का देहांत भी हो गया था। इसके बाद राखी और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच विवाद शुरू होने लगा। राखी ने आदिल के ऊपर घरेलू हिंसा और शादी में धोखा देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस से द्वारा आदिल खान को हिरासत में भी लिया गया था और 6 महीने की जेल काटने के बाद आदिल ने भी राखी पर वार करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े:
- Star Kid Dating: बॉलीवुड के ये स्टार किड्स कर रहे है चोरी चुपके डेट, जानें कौन है किसका पार्टनर
- Afghanistan Embassy: अफगानिस्तान ने दिल्ली में बंद किया अपना दूतावास, जानें क्या है वजह
- Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पाली में भाजपा प्रत्याशी के वाहन पर हमला, गाड़ी पर पत्थर फेंककर तोड़े कांच