Bigg Boss 2 Winner Ashutosh Kaushik: टेलीविजन का लोकप्रिय शो बिग बॉस का हर सीजन लोकप्रिय रहा है. बिग बॉस को सलमान खान के अलावा भी कई दिग्गज होस्ट कर चुके हैं, लेकिन सलमान खान का कोई जवाब नहीं है. वहीं, बिग बॉस शो में शामिल होने वाले करीब-करीब सभी कंटेस्टेंट को काम मिला. विनर की तो खैर चांदी हो गई. शहनाज गिल को लोकप्रियता यहीं से मिली. आज वह टेलीविजन और बॉलीवुड की दुनिया की बड़ी हस्ती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फिल्म भी बनाई. ऐसी माना जाता है कि ‘बिग बॉस’ एक ऐसा शो है, जिसमें भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट बहुत पॉपुलर हो जाते हैं. खासतौर से विनर बनने के बाद तो मानों उनकी किस्मत का ताला खुल जाता है. कुछ ऐसे भी हुए जो बेहद नाकामयाब रहे. इनमें पहला नाम है- आशुतोष कौशिक का.
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ‘बिग बॉस सीजन 2’ के विनर बने थे. आशुतोष कौशिक ने ‘बिग बॉस’की ट्रॉफी हासिल करने से पहले ‘रोडीज’ सीजन 5 भी जीता था. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही उन्हें बिग बॉस में लाया गया था. बिग बॉस सीजन-2 को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इस सीजन में आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस हाउस में अच्छा गेम खेला था. यही वजह थी कि वह अन्य कंटेस्टेंट पर भारी पड़े और आखिरकार विजेता बने. आशुतोष को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए गए थे. बिग बॉस2 सीजन में राजनीति से लेकर ग्लैमर इंडस्ट्री तक के कई मशहूर चेहेर नजर आए। इसके अलावा, शो में करवाए गए ट्विस्ट और टास्क करवाए गए जो खासे चर्चा में रहे.
मिला अरशद वारसी का साथ
‘बिग बॉस’ 2 का विनर बनने के बाद आशुतोष को लोकप्रियता के साथ काम भी मिला. उन्होंने अरशद वारसी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे स्टार्स के साथ काम किया. आशुतोष फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘शॉर्टकट रोमियो’ जैसी फिल्मों में नजर आए. इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त थे. फिल्म कुछ खास नहीं चली और आशुतोष को भी कोई खास फायदा नहीं हुआ.
कर ली घर वापसी
फिल्म और टीवी करियर नहीं चला तो आशुतोष अपने होम टाउन सहारनपुर लौट गए और अपने ढाबे पर काम करने लगे. इंडस्ट्री में आने से पहले भी यहीं काम करते थे. बताया जाता है कि उन्होंने अपना ठीकठाक मुकाम बनाया है और पैसे भी कमाए, लेकिन उन्हें वह रुतबा नहीं मिला जिसके वो हकदार थे.