ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / बिग बॉस 16: सुंबुल के पिता ने शालीन भनोट को दे डाली नसीहत

बिग बॉस 16: सुंबुल के पिता ने शालीन भनोट को दे डाली नसीहत

BY: Rizwana • LAST UPDATED : October 14, 2022, 4:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बिग बॉस 16: सुंबुल के पिता ने शालीन भनोट को दे डाली नसीहत

(इंडिया न्यूज़): हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस सीज़न का आगमन हो चुका है। हर कोई अपना गेम खेल रहा है। वहीं अगर बात करें सुंबुल की तो सीरियल इमली स्टार सुंबुल तौकीर के पिता बिग बॉस 16 के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में अभिनेता शालीन भनोट को कुछ शिक्षा देते नज़र आएंगे।

सुंबुल को पिता का ज्ञान

गौरतलब है कि जब शो शुरू हुआ था तब सुंबुल और शालीन ने एक करीबी बंधन विकसित किया और उन्हें बिग बॉस के घर में एक साथ पर्याप्त समय बिताते देखा गया। हालांकि, उनके समीकरण ने शो के अंदर और बाहर लोगों को चौंका दिया। अब, चैनल द्वारा शो के आगामी एपिसोड का एक प्रोमो साझा किया गया है, जहां सुंबुल के पिता शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच साझा करते नज़र आएंगे और अपनी बेटी को ज्ञान के कुछ शब्द देते नज़र आएंगे।

शालीन से क्या कह गए सुंबुल के पिता ?

क्लिप में उन्हें हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुंबुल, मैं इस बात से डरता हूं कि तुम इतने शुद्ध दिल के हो। देखो दुनिया कैसी है बेटा। फिर वह शालीन को स्कूली शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा, वह आपसे शुद्ध दिल और इरादे से मिली थी। लेकिन आपने क्या किया? आपने उसका मज़ाक उड़ाया। आगे सुंबुल के पिता शालीन से कहते हैं कि मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी। इसी तरह सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी से कहा कि आप यह नहीं देख पा रही हैं कि आपका शो में इस्तेमाल हो रहा है। ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा कि इस बार बिग बॉस 16 का विनर कौन बनेगा। ऐसे में बिग बॉस के घरवालों के घरवाले उन्हें ज्ञान की पूंजी देते नज़र आ रहे हैं।

Tags:

" bigg Boss 16 Salman khan"]abdu rozik bigg bossBigg BossBigg Boss 14 winnerBIGG BOSS 16Bigg Boss 16 Sajid KhanTina Dutta

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT