India News (इंडिया न्यूज़), Bade Miyan Chote Miyan Teaser Date: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी नजर आएंगे। बता दें कि खिलाड़ी कुमार की लास्ट रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास कमाई न कर पाई हो, लेकिन अब 2024 में अक्षय कुमार ने अपनी कमर कस ली है और वह फिल्मी पर्दे पर आने के लिए वो बिल्कुल तैयार हैं। अब इसी बीच अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, इस फिल्म की टीजर डेट सामने आ गई है।
आपको बता दें कि साल 2024 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इन्हीं में से एक अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी हैं। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म में पहली बार दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट दोनों ही ऑडियंस के सामने आ चुके हैं, जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि एक्शन पैक्ड मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर दर्शकों के सामने कब आएगा।
अब एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर मेकर्स 24 जनवरी 2024 को रिपब्लिक डे के खास मौके पर रिलीज करने वाले हैं। बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ की रिलीज से एक दिन पहले ही आउट हो रहा है।
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के रिलीज मंथ की घोषणा की थी। उन्होंने फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि ये फिल्म इस साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार ने भी 10 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को ये हिंट दिया था कि उस तारीख से तीन महीने बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा ‘सालार’ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Read Also:
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…