India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Celebs Secret Instagram Account: मौजूदा समय में सोशल मीडिया का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। खासतौर पर इंस्टाग्राम हैंडल को हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स यूज करते हैं। लेकिन कुछ बॉलीवुड कलाकार ऐसे भी हैं, जिनका अब तक इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल नहीं हैं। हालांकि, वो सेलेब्स गुप-चुप तरीके से इंस्टाग्राम यूज करते हैं। इसके अलावा कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिसका ऑफिशियल इंस्टाग्राम होते हुए भी फेक आईडी से इंस्टा चलाते हैं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणबीर कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता को लेकर रणबीर कपूर काफी लाइमलाइट बटोर रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर इंस्टाग्राम पर एक प्राइवेट हैंडल चलाते हैं। जी हां, इस बात का खुलासा हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक्टर के जन्मदिन पर किया है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
90 के दशक से अब तक हिंदी सिनेमा में अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करने वाले सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सैफ इंस्टाग्राम को यूज नहीं करते, लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि सैफ अली खान सीक्रेट तरीके से इंस्टाग्राम चलाते हैं। इस बात का खुलासा सैफ ने अरबाज खान के चैट शो पर किया था।
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सैफ अली खान के अलावा इस लिस्ट में उनकी बेटी सारा अली खान का नाम भी मौजूद है। एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने इस बात की जानकारी दी थी कि एक ऑफिशियल हैंडल के अलावा वो अपने नाम का एक फेक इंस्टा पेज भी चलाती हैं। बता दें कि सारा के ऑफिशियल अकाउंट पर 44 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं।
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)
सारा अली खान के अलावा बी टाउन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी वो सुपरस्टार हैं, जिनका ऑफिशियल अकाउंट के अलावा फेक इंस्टाग्राम यूज करती हैं। बता दें कि बीते साल ‘कॉफी विद करण 7’ के शो में जाह्नवी ने इस बात को लेकर जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फेक अकाउंट पर वो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती हैं।
अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)
हाल ही में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान अगस्त्य ने बताया कि वो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल को यूजर करते हैं। हालांकि, ये अकाउंट फेक है। रील्स वीडियो और अपडेट देखने के लिए कुछ भी पोस्ट करना, उन्हें पसंद नहीं है।
Read Also:
- Sam Bahadur के बाद Sidharth Malhotra संग फिल्म बनाएंगी मेघना गुलजार, जाने कब से शुरू होगी शूटिंग (indianews.in)
- Animal: ‘एनिमल’ से Bobby Deol का हुआ रियल कमबैक, इस वजह से फिल्मी दुनिया में लौटे एक्टर (indianews.in)
- Diljit Dosanjh और Mouni Roy ने ‘किन्नी किन्नी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात (indianews.in)