Hindi News / Entertainment / Chhaava Box Office Collection Ticket Window Broke Due To Chhaavas Roar Pushpa 2 Bahubali Were Destroyed Crores Were Printed Even On The 35th Day

Chhaava Box Office Collection: छावा की दहाड़ से टूट गई टिकट खिड़की, पुष्पा 2-बाहुबली की लगा गई लंका, 35वें दिन भी छाप गई करोड़ों

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने छप्पर फाड़ कमाई की है। छावा के बाद जितनी भी फिल्म्स सिनेमाघरों में आईं हैं उनमें भी सबसे ज्यादा कमाई छावा ने की है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने छप्पर फाड़ कमाई की है। छावा के बाद जितनी भी फिल्म्स सिनेमाघरों में आईं हैं उनमें भी सबसे ज्यादा कमाई छावा ने की है। 14 फरवरी और 14 मार्च को दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहली है विक्की कौशल की ‘छावा’ और दूसरी है जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’। इनमें से छावा रिलीज होने के 1 महीने बाद भी लगातार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ ‘द डिप्लोमैट’ टिकट खिड़की पर है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 18.55 करोड़ की कमाई की है। तो आइए इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

छावा ने इन सुपरहिट फिल्मों की लगाई लंका

सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ को रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं। रिलीज के 35वें दिन फिल्म ने .35 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित इस फिल्म की कुल कमाई अब 572.95 करोड़ रुपये हो गई है। इस ऐतिहासिक ड्रामा ने स्त्री 2 और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों समेत कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।छावा का 35वें दिन का कलेक्शन 2.35 करोड़ रहा है। तो वहीं स्त्री 2 का 35वें दिन का कलेक्शन 2 करोड़ रहा। छावा ने पुष्पा का भी रिकॉर्ड तोडा है। पुष्पा 2 का 35वें दिन का कलेक्शन 1.65 करोड़ रहा है।

‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ , अमय पाठक ने रचा चक्रव्यूह अब कैसे बचेंगे दादा भाई? सामने आया Ajay Devgn की रेड 2 का दमदार टीजर

Chhaava Box Office Collection

तलाक के बाद बुरी तरह टूट गईं थी ईशा देओल, फिर मां हेमा मालिनी से मिली ‘रोमांटिक’ सलाह, बेटी ने किया बड़ा खुलासा- ‘लड़कियों के लिए…’

इस फिल्म पर तो छा गए काले बादल

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने सातवें दिन सिर्फ 8 लाख रुपये की कमाई की है। 4 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म लाखों में सिमट गई है। वहीं अगर इसकी कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 18.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर फिल्म इसी धीमी गति से आगे बढ़ती है तो इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। फिल्म की कहानी जॉन के किरदार जेपी सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भारतीय महिला (सादिया खतीब) को पाकिस्तान से बचाकर वापस लाता है।

‘आज आपने धर्म कुकर्म में बदल…’, ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा पंडित से बने मौलवी? सनातन छोड़ अपनाया मुस्लिम धर्म! वायरल तस्वीरों पर मचा बवाल

Tags:

Chhaava Box Office Collection
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue