India News (इंडिया न्यूज), Chhorii 2 Teaser: प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। इससे पहले छोरी अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसने वाली लोककथाओं पर आधारित होने के कारण काफी सफल रही थी। अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो निश्चित रूप से अलौकिक डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है।
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित छोरी 2 का निर्माण टी-सीरीज, अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने किया है। नुसरत भरूचा ने एक बार फिर साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि सोहा अली खान भी इस फ्रेंचाइजी में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसमें गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। छोरी 2 का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को होगा।
Chhorii 2 Teaser
प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, ‘छोरी के साथ हमने दर्शकों के सामने एक ऐसी कहानी पेश की, जो बेहद रोचक होने के साथ-साथ भावनाओं से भरपूर थी। इस फिल्म ने हॉरर जॉनर पसंद करने वाले दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, जिसमें लोगों के बीच प्रचलित कहानियों के साथ डर को इस तरह मिलाया गया कि उसमें नयापन है और इसकी कहानी बिल्कुल वास्तविक लगती है। यह पहले से कहीं ज्यादा डरावनी, ज्यादा गंभीर और उतार-चढ़ाव से भरी है।’ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘छोरी की सफलता बताती है कि अगर किसी हॉरर फिल्म की कहानी दमदार हो और माहौल बेहतरीन हो, तो वह दर्शकों के दिलों की गहराई में अपनी जगह बना लेती है। पहली फिल्म को दर्शकों से मिले अपार प्यार और सराहना ने हमें छोरी 2 के साथ इस ब्रह्मांड को और भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जहां हॉरर का स्तर और भी बढ़ जाता है और अस्तित्व की लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा व्यक्तिगत और खतरनाक हो जाती है।’
View this post on Instagram