Hindi News / Entertainment / Chhorii 2 Teaser Again The Same Fields That Scary Face That Terror Your Soul Will Tremble After Watching The Teaser Of Chhori 2

Chhorii 2 Teaser: फिर वही खेत, वो डरावना चेहरा, वो खौफ… छोरी 2 का टीजर देख कांप जाएगी रूह

Chhorii 2 Teaser: प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। इससे पहले छोरी अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसने वाली लोककथाओं पर आधारित होने के कारण काफी सफल रही थी।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Chhorii 2 Teaser: प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। इससे पहले छोरी अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसने वाली लोककथाओं पर आधारित होने के कारण काफी सफल रही थी। अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो निश्चित रूप से अलौकिक डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है।

सोहा अली खान भी आएंगी नजर

विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित छोरी 2 का निर्माण टी-सीरीज, अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने किया है। नुसरत भरूचा ने एक बार फिर साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि सोहा अली खान भी इस फ्रेंचाइजी में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसमें गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। छोरी 2 का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को होगा।

‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ , अमय पाठक ने रचा चक्रव्यूह अब कैसे बचेंगे दादा भाई? सामने आया Ajay Devgn की रेड 2 का दमदार टीजर

Chhorii 2 Teaser

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस, प्रिंस चार्ल्स को भरी महफिल में किया था Kiss, प्रोड्यूसर संग घर से भागी, फिर हुआ ऐसा हाल कि…?

क्या बोले मनीष मेंघानी?

प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, ‘छोरी के साथ हमने दर्शकों के सामने एक ऐसी कहानी पेश की, जो बेहद रोचक होने के साथ-साथ भावनाओं से भरपूर थी। इस फिल्म ने हॉरर जॉनर पसंद करने वाले दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, जिसमें लोगों के बीच प्रचलित कहानियों के साथ डर को इस तरह मिलाया गया कि उसमें नयापन है और इसकी कहानी बिल्कुल वास्तविक लगती है। यह पहले से कहीं ज्यादा डरावनी, ज्यादा गंभीर और उतार-चढ़ाव से भरी है।’ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘छोरी की सफलता बताती है कि अगर किसी हॉरर फिल्म की कहानी दमदार हो और माहौल बेहतरीन हो, तो वह दर्शकों के दिलों की गहराई में अपनी जगह बना लेती है। पहली फिल्म को दर्शकों से मिले अपार प्यार और सराहना ने हमें छोरी 2 के साथ इस ब्रह्मांड को और भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जहां हॉरर का स्तर और भी बढ़ जाता है और अस्तित्व की लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा व्यक्तिगत और खतरनाक हो जाती है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘फिर से जेल…’ सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलते ही रंग दिखाने लगी रिया चक्रवर्ती! एक्ट्रेस ने किसको कसा तंज?

Tags:

Chhorii 2 Teaser
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue