संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Children’s Day 2023: देशभर में आज यानी 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई अपने बचपन की यादें ताजा कर रहा है। इस लिस्ट में फिल्मी सितारें भी शामिल है। बता दें कि अजय देवगन से लेकर करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बच्चों की बचपन की फोटोज वीडियो शेयर कर रहें हैं। अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बड़ी बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने बाल दिवस के खास मौके पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें पटौदी परिवार के सारे बच्चे नजर आ रहें हैं। ये प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि सैफ अली खान और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बहन सबा पटौदी ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन, उनकी पहचान किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सबा भी अपने भाई और बहन की तरह लाइमलाइट में कभी न कभी आ ही जाती है।
47 साल की सबा कुंवारी हैं और अपनी मां शर्मिला के साथ ही रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। बाल दिवस के मौके पर उन्होंने पटौदी परिवार के सभी बच्चों की फोटोज शेयर की है।
पहली फोटो में करीना और सैफ के लाडले बेटे तैमूर और जेह Cotton Candy खाते नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में सोहा अली खान की बेटी इनाया कैमरा हाथ में लिए नजर आईं।
तीसरी फोटो में सारा भाई जेह और टीम को राखी बांधती नजर आ रहीं हैं। चौथी फोटो में सैफ ने तीनों बेटे इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह नजर आ रहें है।
इन फोटोज के साथ सोहा ने सबसे आखिर में बेहद ही खास फोटो शेयर की है, जिसमें वो सोहा संग नजर आ रही है। दोनों बहनों की बचपन की ये फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
इन सभी फोटोज को शेयर करने के साथ सबा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे जीवन के प्यारों को, फूपी को सारा और इग्गी को, बुआ जान को टिमटिम और जेह बाबा को और आनी को मेरी इन्निजान को। आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण बात, अप्पाजान से लेकर सोहा तक! मेरी पहली गुड़िया। मैं इनके साथ अपने पलों को जी रही हूं! मेरे प्यारे बच्चे हमेशा खुश रहे। मैं तुम्हें हमेशा ऐसी ही प्यार करती रहूंगी।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.