संबंधित खबरें
बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!
Shahrukh के बिगड़ैल शहजादे का 'वो वाला' वीडियो हुआ वायरल, समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनकर किंग खान की बोलती हो गई बंद!
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
India News (इंडिया न्यूज़), Rahat Fateh Ali Khan, दिल्ली: मशहूर गायक राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्हें अपने निजी कर्मचारी को पिटते देखा जा सकता हैं। प्रमुख पार्श्व गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने अब अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो पर अपना रिएक्शन साझा किया हैं, और गायक के इस व्यवहार को ‘भयानक’ बताया है।
चिन्मयी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें राहत फतेह अली खान कर्मचारी को बार-बार थप्पड़ मारते और जूते से मारते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में, चिन्मयी ने लिखा, “इनमें से कुछ लोग सार्वजनिक रूप से इतने सौम्य, मृदुभाषी लोगों की तरह व्यवहार करते हैं, कोई कभी नहीं सोच सकता कि वे इस तरह के अमानवीय व्यवहार करने में सक्षम होंगे। यदि केवल कैमरे पहले मौजूद होते – तो हम उनमें से अधिक का जश्न मनाते हैं महान कहे जाने वाले लोगों को अन्य लोगों के सामने उजागर कर दिया जाता कि वे वास्तव में क्या हैं। भयानक।”
Some of these people behave like such gentle, soft spoken souls in public, one would never think they’d be capable of such inhumane behaviour.
If only cameras existed earlier – more of those we celebrate as so called greats would have been exposed for what they actually were to… https://t.co/Touh1w7H2X
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 27, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद, राहत फतेह अली खान ने विवाद को संबोधित किया और एक वीडियो में इस पुरी घटना की सफाई साझा की। उन्होंने कहा कि यह एक उस्ताद (शिक्षक) और उसके शिष्य के बीच का निजी मामला था। चिन्मयी ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को सही ठहराने के लिए उस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “वह यहां जो औचित्य देते हैं, “जब छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शिक्षक उन पर प्यार बरसाते हैं; और जब वे गलती करते हैं तो सजा भी उतनी ही कठोर होती है।” गुरुओं को उनके पद की ‘दिव्यता’ से सुरक्षा मिलती है, भले ही वे किसी भी आस्था/धर्म का पालन करते हों – उनके सभी अपराध, हिंसा, भावनात्मक शोषण से लेकर यौन शोषण तक, उनकी ‘कलात्मकता’, ‘प्रतिभा’ आदि आदि के लिए माफ कर दिए जाते हैं। इसे रोकने की जरूरत है।”
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट और उसमें चिन्मयी के नोट पर रिएक्ट किया हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यह सब उन्हें इस पद पर बिठाने का नतीजा है कि वे खुद को भगवान और राजा मानते हैं।’ तो वहीं दुसरे ने कहा, “धन्यवाद, चिन्मयी..आप वह हीरो हैं जिसकी हम सभी को जरूरत है।” एक और ने लिखा है, “अहंकार और रवैया दिखाई दे रहा है। यह वास्तविक माफी नहीं है बल्कि पीआर द्वारा छवि सुधार है।”
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.