होम / मनोरंजन / Christmas Celebration: अपने फेवरेट टेडी बियर संग Sunny Deol ने मनाया क्रिसमस, भाई बॉबी के फेमस गाने पर किया डांस

Christmas Celebration: अपने फेवरेट टेडी बियर संग Sunny Deol ने मनाया क्रिसमस, भाई बॉबी के फेमस गाने पर किया डांस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 26, 2023, 5:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Christmas Celebration: अपने फेवरेट टेडी बियर संग Sunny Deol ने मनाया क्रिसमस, भाई बॉबी के फेमस गाने पर किया डांस

Sunny Deol Christmas Celebration

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Christmas Celebration: बॉलीवुड में गदर मचाने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के लिए ये साल काफी खास रहा। सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि बीते दिन यानी 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। अब इसी बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

वहीं, इस बार सनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है। सनी ने क्रिसमस और किसी के साथ नहीं बल्कि अपने फेवरेट सॉफ्ट टॉय के साथ सेलिब्रेट किया है। सनी देओल का टेडी बियर को लेकर प्यार जगजाहिर है।

सनी देओल ने टेडी बियर संग यू मनाया क्रिसमस

आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने टेडी बियर के साथ डांस करते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में सनी टेडी बियर को कभी हग कर रहें हैं, तो कभी पाउट करते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है सनी एक बार फिर बच्चे बन गए हैं। फैंस ने कभी भी सनी का ये अवतार नहीं देखा है।

बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ में बॉबी देओल ने भाई के इस प्यार के बारे में बताया था। अब सनी ने अपना फेवरेट टेडी बियर इस वीडियो के जरिए फैंस को दिखा भी दिया है।

बॉबी के गाने पर किया डांस

इस वीडियो की खास बात ये है कि सनी क्रिसमस के गाने पर नहीं, बल्कि भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के फेमस गाने ‘जमाल कुड़ू’ (Jamal Kudu) पर डांस करते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे पसंदीदा टेडी बियर के साथ #Christmas मनाया।” इसके साथ टेडी बियर, क्रिसमस ट्री और सेलिब्रेशन के इमोजी ड्रोप किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

वीडियो में सनी देओल का ऐसा अवतार देख आए रिएक्शन

सनी देओल का ये अवतार देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए। इस वीडियो को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड।’ कई फैंस सनी को ऐसे देख जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इसी बीच ‘गदर 2’ को-स्टार अमीषा पटेल ने भी कमेंट किया है। अमीषा ने कमेंट कर लिखा, “आप क्यूटीपाई हो। किसी टेडी बियर से ज्यादा क्यूट।” वहीं बॉबी देओल ने ढेर सारे हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं।

 

Read Also:

Tags:

Bobby DeolBollywood CelebsChristmas CelebrationJamal KuduSunny Deolsunny deol instagramSunny Deol Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT