संबंधित खबरें
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज), Complaint Filed On Ekta Kapoor-Shobha Kapoor: फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी परेशानियां में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, दोनों मां-बेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। यह मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है।बता दें कि, प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर ‘गंदी बात’ के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने का आरोप लगा है। शिकायत में लिखा है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं। हालांकि, यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
बता दें कि, फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई केस के मुताबिक वेब सीरीज गंदी बात सीजन 6 में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल कर महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। इससे शिकायतकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं।
24 साल का रिश्ता तोड़ Salman Khan की भाभी को फिर हुई मोहब्बत…इस शख्स से रचाने जा रही है शादी?
दरअसल, सभी आरोपों को देखते हुए ऐसा लगता है कि POCSO के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, महिला निषेध अधिनियम 1986 और सिगरेट-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का भी इस कंटेंट के कारण उल्लंघन हुआ है। बता दें कि एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव हेड हैं। जबकि शोभा कपूर इसकी प्रबंध निदेशक हैं। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद एकता कपूर या शोभा कपूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.