India News (इंडिया न्यूज़), Crakk Trailer Released: एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को हिंदी सिनेमा का एक्शन किंग माना जाता है। फिल्मों में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस को लेकर विद्युत काफी जाने जाते हैं। आने वाले समय में एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने शानदार एक्शन की छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रैक’ (Crakk) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अब इस फिल्म का कमाल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर यकीनन तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
‘क्रैक’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि गुरुवार, 8 फरवरी को क्रैक के मेकर्स की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर 9 फरवरी यानी आज रिलीज किया जाएगा। अब उसके आधार पर क्रैक का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। विद्युत जामवाल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस ट्रेलर को शेयर किया है। इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विद्युत अपने हाईवोल्टेज एक्शन से हर किसी को प्रभावित करते हुए नजर आ रहें हैं। क्रैक के ट्रेलर से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी की बदले पर है। अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने एक बार फिर से निगेटिव रोल में अपनी छाप छोड़ी है, जबकि एमी जैक्सन (Amy Jackson) अपने एक्शन से रोमांच को दोगुना करती दिख रही हैं।
इसके अलावा नोरा फतेही (Nora Fatehi) पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर खुद को साबित के करने के मूड में नजर आ रहीं हैं। कुल मिलाकर 2 मिनट और 21 सेकंड का ये ट्रेलर बेहतरीन माना जा रहा है।
इस दिन रिलीज होगी ‘क्रैक’
ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि आखिरी बार साल 2023 में विद्युत जामवाल ‘आईबी 71’ में नजर आए थे।
Also Read:
- Lal Salaam Review: कपिल देव बन थिएटर्स में छाए Rajinikanth, लोगों ने फिल्म लाल सलाम पर दिए अपने रिव्यू
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya में डेब्यू कर रहे Dharmendra ने बदला अपना नाम, 64 साल बाद फैंस को किया हैरान
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya के मेकर्स ने रिलीज के साथ दिया बड़ा सरप्राइज, Shahid-Kriti के अलावा ये एक्ट्रेस भी आई नजर