Hindi News / Entertainment / Crazy To Be Released On 20th February 2025 Shah Made A Funny Announcement

'सो जा दादी हस्तर आ जाएगा'…, इस दिन रिलीज होगी 'क्रेजी' सोहम शाह ने मजेदार अंदाज में किया एलान

Crazy Release Date: भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके सोहम शाह अपनी अगली फिल्म 'क्रेजी' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Crazy Release Date: भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके सोहम शाह अपनी अगली फिल्म ‘क्रेजी’ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ‘तुम्बाड़’ की दोबारा रिलीज ने न सिर्फ इसे लोकगीतों की एक बेहतरीन कृति के रूप में परिभाषित किया है बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। तो, अब सोहम अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रेजी’ के लिए एक ऐसा अभियान शुरू कर रहे हैं जो फिल्म की तरह ही पागलपन भरा और मजेदार होने वाला है।

इस अंदाज में रिलीज डेट का खुलासा

सोहम शाह ने ‘तुम्बाड़’ के मशहूर किरदारों- हस्तर, दादी और विनायक को बेहद रचनात्मक और मजेदार तरीके से अपने स्पेस में लाकर ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का खुलासा किया है। इस मजेदार घोषणा में इन किरदारों ने ‘क्रेजी’ की दुनिया की एक झलक दिखाई है, जो दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है। फिल्म की रिलीज डेट 28 फरवरी 2025 है और इस अनोखे क्रॉसओवर ने फिल्म के उत्साह को और बढ़ा दिया है।

फरहान आजमी ने गोवा में कर दिया बड़ा कांड? तो ‘वॉन्टेंड गर्ल’ आयशा टाकिया ने खोल कर रख दी सारी पोल, पुलिस का भी हिल गया दिमाग

Crazy Release Date: ‘सो जा दादी हस्तर आ जाएगा’

Viral Video: भरी महफिल में उदित नारायण ने महिला फैंस को किया किस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

‘क्रेजी’ को लेकर उत्साह

फिल्म के बैकग्राउंड सीन्स में सोहम शाह का नया लुक सामने आया है, जो लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है। इसके साथ ही मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और अब हर जगह फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में सोहम शाह के पास कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं, जिनमें तुम्बाड 2 भी शामिल है, जो पसंदीदा गाथा को और आगे ले जाने का वादा करता है। इसके अलावा क्रेजी भी है, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। दोनों ही प्रोजेक्ट से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

क्रेजी एक दमदार, विचित्र थ्रिलर है, जो आपको पूरी तरह से ट्विस्टेड राइड पर ले जाएगी। फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन फिल्म्स ने को-प्रोड्यूस किया है। इसमें सोहम शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

शराब की लत.. इंडस्ट्री ने इस एक्टर को दिया धोखा, नाइट क्लब में डीजे बजाकर काटे दिन, ‘बाबा’ बनकर हासिल किया बड़ा मुकाम

Tags:

Crazy Release Date

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue