संबंधित खबरें
'उसने मुझे ड्रग्स दिया, कार में मेरे साथ…', कंगना के साथ इस शख्स ने की थी ऐसी घिनौनी हरकत, खुद आपबीती बताती नजर आईं अदाकारा
इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार जिसके दीदार के लिए अपनी शादी में राज कपूर की पत्नी पर्दे से आ गईं थीं बाहर, गुस्से से तिलमिला गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं देखा था चेहरा
कपूर खानदान की नई बहू बनीं अलेखा आडवाणी, पति आदर संग समंदर किनारे लिपलॉक करते शेयर किया वीडियो
IIFA Awards 2025: IIFA अवॉर्ड्स से जगमगाएगा गुलाबी शहर, जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा
बेटे का नाम तैमूर रख फूट-फूट कर रोईं थीं करीना, सालों बाद बताई लाडले के नाम की असली वजह
शादी के 1 साल बाद बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने विदेशी पत्नी का करवाया धर्म परिवर्तन, बोले- गर्व हो रहा है कि पत्नी ने इस्लाम…
India News (इंडिया न्यूज), Danny Denzongpa Success Story: सिक्किम के रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने अपने अभिनय से तो सबका दिल जीता ही है, लेकिन अब वे एक सफल कारोबारी के रूप में भी चर्चित हैं। फिल्मी दुनिया से बाहर निकलकर उन्होंने शराब उद्योग में अपनी किस्मत आजमाई और आज उनकी कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी बीयर निर्माता बन चुकी है। खास बात यह है कि डैनी की कंपनी ने विजय माल्या जैसे बड़े कारोबारी को भी पूर्वोत्तर के शराब बाजार में चुनौती दी है।
1987 में डैनी ने सिक्किम में ‘युकसोम ब्रुअरीज’ नाम से बीयर कारोबार शुरू किया। यह नाम उन्होंने अपने होमटाउन से प्रेरित होकर रखा था। धीरे-धीरे, उनकी कंपनी ने पूर्वोत्तर के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की। डैनी ने अपनी कंपनी का विस्तार करते हुए 2005 में ओडिशा में ‘डेन्जोंग ब्रुअरीज’ की स्थापना की, जिससे उनका कारोबार और बढ़ा।
वहीं, 2009 में जब बीयर बाजार में तेजी आई और विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रुअरीज (UB) ने पूर्वोत्तर के सात राज्यों में अपने कारोबार को फैलाने का विचार किया, तो डैनी ने पहले ही वहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। विजय माल्या की कंपनी UB ने असम की ‘राइनो एजेंसीज’ नामक शराब निर्माता कंपनी को खरीदने का प्लान किया था, लेकिन डैनी ने उससे पहले राइनो एजेंसीज का अधिग्रहण कर लिया। इस रणनीति से डैनी ने पूर्वोत्तर के बाजार में अपनी ताकत और बढ़ा दी, और UB के लिए इस इलाके में प्रवेश करना नामुमकिन हो गया।
डैनी की कंपनी ‘युकसोम ब्रुअरीज’ का स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान है। सिक्किम एक्सप्रेस के अनुसार, इस कंपनी का स्थानीय अर्थव्यवस्था में 100 करोड़ रुपये का सालाना योगदान है। कंपनी के अधिकांश कर्मचारियों का संबंध स्थानीय समुदाय से है, जो क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देता है।
आज डैनी की ‘युकसोम ब्रुअरीज’ की उत्पादन क्षमता 6.8 लाख हेक्टरलाइटर प्रति वर्ष है, और यह कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी बीयर निर्माता कंपनी बन चुकी है। सिर्फ किंगफिशर और किमाया ही इस से आगे हैं। दुनिया भर के अन्य बड़े ब्रांड्स, जैसे होगार्डन, बडवाइज़र और कार्ल्सबर्ग, डैनी की कंपनी से अधिक उत्पादन करते हैं, लेकिन भारतीय बाजार में ‘युकसोम’ का प्रमुख स्थान है। फिल्मों में कम दिखाई देने वाले डैनी का अब पूरा ध्यान अपने कारोबार पर है। वे 1971 से बॉलीवुड में सक्रिय थे और ‘लव स्टोरी’, ‘घातक’, ‘अग्निपथ’, ‘खुदा गवाह’, ‘क्रांतिवीर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे। हालांकि अब उनका ज्यादा समय और ऊर्जा अपने शराब कारोबार को और विस्तार देने में लगती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.