संबंधित खबरें
बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!
Shahrukh के बिगड़ैल शहजादे का 'वो वाला' वीडियो हुआ वायरल, समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनकर किंग खान की बोलती हो गई बंद!
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
India News (इंडिया न्यूज़), Divya Pahuja, दिल्ली: 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक्स मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुई थी। जिसके बाद से गुरुग्राम पुलिस शव की तलास में लगी हुई थी। ऐसे में इस मामले को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। जिसमें पता चला है कि गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने शनिवार को 27 वर्षीय एक्स मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को बरामद कर लिया है।
बता दें कि दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहना में एक नहर से बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार, पाहुजा के शव की एक तस्वीर उसके परिवार के सदस्यों को भेजी गई, जिन्होंने उसकी पहचान की। पाहुजा के शव को बरामद करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की छह टीमों को काम सौंपा गया था। उसके शव को बरामद करने के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी NDRF की टीम के 25 सदस्यीय लगाया गया थे। Divya Pahuja
वहीं इससे पहले गुरुवार को, पुलिस को इस मामले में एक बड़ी लीड मिली थी, जब एक आरोपी, जिसकी पहचान बलराज गिल के रूप में हुई, ने पुलिस को सूचित किया कि उसने पाहुजा के शव को हरियाणा के टोहना में एक नहर में फेंक दिया था।
पूरे मामले की बात करें तो 27 वर्षीय पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की कथित तौर पर गुरुग्राम के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जहां हत्या हुई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें अभिजीत, युवती और एक अन्य व्यक्ति 2 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह लगभग 4 बजे होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और कमरा नंबर 111 में जाते दिखे गए। बाद में रात में, अभिजीत और अन्य लोगों को दिव्या के शव को घसीटते हुए भी देखा गया था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.