संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone First Time React on Besharam Rang, मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण निजी जिंदगी में तो खुद को विवादों से दूर रखती हैं, लेकिन उनकी फिल्में अक्सर विवादों से घिर जाती हैं। एक्ट्रेस की शाहरुख खान के साथ लास्ट रिलीज ‘पठान’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ। इस फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा मोनोकिनी पहनी थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने पहली बार इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रिसेंटली पॉपुलर मैगजीन ‘टाइम्स’ के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो ब्राउन रंग के कोट और पैंट में मैसी हेयर के साथ काफी ग्लैमरस दिखीं। उन्होंने इस मस्ती से भरे फोटोशूट की बिहाइंड द सीन्स फोटोज और वीडियो भी शेयर किया। एक्ट्रेस के इस ग्लैमरस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके।
TIME's new cover: @deepikapadukone is bringing the world to Bollywood https://t.co/iH3eOa6DV9 pic.twitter.com/5qHimI348t
— TIME (@TIME) May 11, 2023
इसी के साथ मैगजीन की रिपोर्ट्स के अनुसार जब दीपिका पादुकोण से उनकी पठान और अन्य फिल्मों पर हुए राजनीतिक विवाद पर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने एक लंबा पॉज लेते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, मुझे इसके लिए कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं, लेकिन सच बात ये है कि मुझे इन विवादों के बारे में कुछ महसूस ही नहीं होता है।”
बता दें कि दीपिका पादुकोण की पठान पहली फिल्म नहीं है, जिस पर इतना बवाल मचा है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे थे, जिस पर करणी सेना ने काफी विवाद खड़ा किया था। हालांकि, जब संजय लीला भंसाली की ये फिल्म थिएटर में आई, तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। इसके अलावा छपाक की रिलीज के दौरान जब दीपिका जेएनयू पहुंची थीं, तो उनका विरोध किया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.