India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh and Deepika Padukone Celebrate Birthday With Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अभी हाल ही में 5 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। जन्मदिन के बाद दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान दीपिका के साथ उनके पति व एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आए। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर का सादगी ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन के कुछ दिनों बाद बर्थडे को पैप्स के साथ भी सेलिब्रेट किया है।
दीपिका पादुकोण ने पैप्स संग काटा केक
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपल पैप्स के साथ नजर आ रहा है। दीपिका पादुकोण ने पैप्स को लाए केक को कट किया और सादगी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस वीडियो को दीपिका और रणवीर के फैंस जमकर शेयर कर रहें हैं। दीपिका पादुकोण इस वायरल हो रहे वीडियो में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं, तो वहीं रणवीर सिंह अपने नए लुक में बेहद हैंडसम नजर आए। दीपिका और रणवीर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।
दीपिका-रणवीर के इस वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
दीपिका और रणवीर की इस सादगी ने सबका दिल जीत लिया। कपल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दीपिका बहुत विनम्र, प्यारी और बहुत अच्छे व्यवहार वाली हैं और रणवीर भी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दीपिका के बारे में जो भी बात है लेकिन वो डाउन-टू-अर्थ हैं। हमेशा बड़ी मुस्कान देती है मीडिया को।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड की क्वीन।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत परिपूर्ण, विनम्र और दयालु है।’
Read Also:
- Annapoorani Controversy: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बीच Nayanthara की फिल्म पर हुआ विवाद, मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज । Annapoorani Controversy: Controversy over Nayanthara’s film amid Ram Lalla Pran Pratishtha, case filed against makers (indianews.in)
- Arbaaz-Shura Video: शूरा खान संग रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल । Arbaaz-Shura Video: Arbaaz Khan spotted on a romantic dinner date with Shura Khan, people trolled (indianews.in)
- Ira-Nupur Wedding: घोड़ी की बजाय वेडिंग वेन्यू तक 8 किमी की क्यों लगाई थी दौड़? नूपुर शिखरे ने किया खुलासा । Ira-Nupur Wedding: Why did you run 8 km to the wedding venue instead of riding a horse and bringing a procession? Nupur Shikhare revealed (indianews.in)