संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Visit At Venkateshwara Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) गुरुवार, 14 दिसंबर को भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए तिरुमाला पहुंची। उनके साथ उनकी बहन और प्रोफेशनल गोल्फर अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) भी मौजूद रहीं। दोनों बहनों ने वेंकटेश्वर मंदिर में मत्था टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि एएनआई ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर दीपिका पादुकोण की वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा करने का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दीपिका को ब्लैक हुडी और पैंट में बिल्कुल कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने शोल्डर पर एक ब्लैक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है। वहीं, उनकी बहन अनीशा ऑरेंज कलर की हुडी के साथ ब्लैक पैंट पहने और स्लिंग बैग के साथ स्पॉट हुई। सामने आए इस वीडियो में दीपिका और उनकी बहन अनीशा को बेहद शांति से मंदिर में चलते देखा गया। दोनों बहनों को मंदिर में आरती लेते भी देखा गया।
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में नजर आएंगे। आज ही उनकी फिल्म के गाने ‘शेर खुल गया’ का टीजर रिलीज हुई है और अब शुक्रवार, 15 दिसंबर को गाना रिलीज किया जाएगा।
#WATCH | Andhra Pradesh | Actor Deepika Padukone arrived at Tirumala this evening, to offer prayers to Lord Venkateswara. Her sister and professional golfer Anisha Padukone was also with her. pic.twitter.com/o1x6g9dLG5
— ANI (@ANI) December 14, 2023
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थीं। अब उनके पास पाइपलाइन में ‘फाइटर’ के अलावा रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.