ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Deepika Padukone: फैंस ने दीपिका-रिपब्लिक डे का बताया खास कनेक्शन, कही ये बात

Deepika Padukone: फैंस ने दीपिका-रिपब्लिक डे का बताया खास कनेक्शन, कही ये बात

BY: Babli • LAST UPDATED : December 9, 2023, 9:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Deepika Padukone: फैंस ने दीपिका-रिपब्लिक डे का बताया खास कनेक्शन, कही ये बात

Deepika Padukone

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Deepika Padukone, दिल्ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी झोली में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जिनमें इस साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है। एक्ट्रेस के फैंस सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की गई फिल्म फाइटर, अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। फैंस ने इस दिन दीपिका की लगातार सक्सेस को देखा है, इस खास दिन पर उनकी कई फिल्में हिट हुईं।

दीपिका पादुकोण की रिपब्लिक डे की तीन हीट फिल्में

शुक्रवार को फाइटर टीज़र जारी होने के साथ, एक्स पर एक फैंस ने दीपिका पादुकोण और 25 जनवरी के बीच एक खास चीज को नोटिस किया हैं। एक्ट्रेस ने पिछले दशक में इस तारीख पर तीन ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। इसकी शुरुआत 2013 में रेस 2 से हुई, उसके बाद 2018 में पद्मावत और सबसे हालिया 2023 में पठान आई – ये सभी सुपरहिट रहीं हैं। इस ट्रैक रिकॉर्ड ने फैंस को नई उम्मीदों से भर दिया हैं। जिससे उन्हें उम्मीद है कि 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली फाइटर, भी एक सुपरहिट फिल्म होगी।

https://twitter.com/Ishibishiii/status/1733016614155808984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1733016614155808984%7Ctwgr%5E7df165885ebd6ccfa67cf6c5295392435cefc401%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Fentertainment%2Fnews%2Ffighter-fans-note-deepika-padukone-owns-flawless-success-record-with-republic-day-releases-1264216

फिल्म की सक्सेस को लेकर उत्साह इसके बेहतरीन टीज़र से और भी बढ़ गया है। प्रभावशाली वीएफएक्स से लेकर ऋतिक और दीपिका के बीच की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, बैकग्राउंड म्यूजिक की देशभक्ति की धड़कन तक, हर सीन ने फैंस के बीच खलबली पैदा कर दी हैं। अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहित कई शानदार कलाकार इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।

दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका की आने वाली फिल्म फाइटर में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के किरदार में दिखाई देंगी। बता दें की ये फिल्म ऋतिक के साथ उनकी पहली ऑन-स्क्रीन फिल्म है। फाइटर के अलावा, वह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का भी हिस्सा हैं, जहां वह शक्ति शेट्टी नाम की एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही बिग बी के साथ द इंटर्न की शूटिंग शुरू करेंगी।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

akshay kumarAmitabh BachchanAnil KapoorDeepika PadukoneHrithik RoshanIndia newsIndia News EntertainmentKalki 2898 ADkaran singh groverKareena Kapoor KhanPadmaavatPathaanPrabhasRanveer SinghRohit ShettySiddharth AnandSingham AgainTiger Shroff

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT