संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Father and Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की उनके पिता के साथ कमाल की ट्यूनिंग है। एक्ट्रेस अपने पिता के साथ कई ऐसी बातें भी शेयर करती हैं, जो शायद वो अपने दोस्तों को भी ना बताना चाहें। कुछ इसी तरह का रिश्ता उनके पिता का भी उनके साथ है। ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं दीपिका ने एक बार बताया था कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) का माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर बहुत क्रश था। दीपिका ने बताया कि उनके पिता माधुरी के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि जब उन्हें ‘धकधक गर्ल’ की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था।
जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने साल 2016 में एक इंटरव्यू बातचीत में बताया था कि कैसे उनके पिता माधुरी को बहुत पसंद करते थे। इस इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं, जो यह किस्सा सुनकर ब्लश करने लगी थीं।
दीपिका पादुकोण ने बात आगे बढ़ाते हुए किस्सा सुनाया कि कैसे उनके पिता का रोजाना कॉफी पीने और अखबार पढ़ने का रूटीन पूरी तरह बिगड़ गया, जब एक दिन उन्हें माधुरी दीक्षित की शादी की खबर मिली। दीपिका ने बताया कि उनके पिता ने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया था।
दीपिका पादुकोण ने बताया कि तब से लेकर आज तक फैमिली में यह उनके पिता को चिढ़ाने की वजह बन गया है। ‘जवान’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता जब बाथरूम से बाहर आए तो उनकी आंखों के नीचे आंसुओं के निशान और उनकी मायूसी साफ देखी जा सकती थी। तब उनकी मां ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि तुम क्या बाथरूम में रो रहे थे। बता दें कि प्रकाश पादुकोण की शादी उज्जला पादुकोण से हुई थी। दोनों की 2 बेटियां हैं, दीपिका पादुकोण और अनीषा पादुकोण।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.