India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Latest Photos: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आज 25 जनवरी रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में वो सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ पहली बार स्क्रिन शेयर की है। बता दें कि दीपिका पादुकोण अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। दीपिका के फैंस इनकी फोटोज और वीडियो के सामने आने का इंतजार करते हैं और सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता हैं। अब इसी बीच दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो काफी वायरल हो रहीं हैं।
दीपिका पादुकोण के ओवरसाइज़्ड फैशन पिक्स ने खींचा सबका ध्यान
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दीपिका पादुकोण के लुक को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इन फोटोज में वो एक ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट में काफी खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने बेज-टोंड बुना हुआ स्लीवलेस स्वेटर और सीधे पैंट के साथ कैरी किया है। दीपिका ने अपने मेकअप में भूरे रंग की स्मोकी आंखों के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है। अपने लुक को और खास बनाने के लिए घुंघराले खुले ट्रेस और बेज-हाइड पंप की एक जोड़ी ने उसके रूप को अंतिम रूप दिया है।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “फाइटर” और इसके साथ हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं। इन फोटोज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। दीपिका पादुकोण के इस लुक को फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहें हैं।
ऋतिक के साथ पहली बार फाइटर में दिखी दीपिका
अपने फिल्मी करियर के दौरान शाह रुख खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वालीं दीपिका पादुकोण अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखाती हुईं नजर आईं। ये पहला मौका है जब दीपिका और ऋतिक किसी फिल्म में एक साथ दिखाई दिए।
Also Read:
- Navya Naveli Nanda ने ऋतिक रोशन की जिंदगी न मिलेगी दोबारा के एक सीन को किया कॉपी, पोस्ट हुआ वायरल
- Fighter Cast Fees: फाइटर के लिए Hrithik Roshan ने वसूले 50 करोड़, तो Deepika-Anil और अन्य कास्ट को मिली बेहद कम फीस ।
- Fighter: Hrithik Roshan और Deepika Padukone के सिजलिंग बीच शॉट्स को किया गया कट, सेंसर बोर्ड ने दिया था आदेश ।