Hindi News / Entertainment / Deepika Singh Oops Moment

तेज हवा में डांस कर रही थी एक्ट्रेस, तेज़ हवा के झोंके से उड़ी छोटी फ्रॉक, हो गया Oops Moment

155इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। Deepika Singh Oops Moment: टीवी जगत की संध्या बींदणी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Dipika Singh) को खुली हवा में डांस करते हुए Oops Moment का शिकार हो गईं। टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। इस […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

155इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Deepika Singh Oops Moment: टीवी जगत की संध्या बींदणी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Dipika Singh) को खुली हवा में डांस करते हुए Oops Moment का शिकार हो गईं। टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। इस शो में संध्या बिंदणी के रोल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दीपिका सिंह एक्टिंग के साथ डांसिंग में भी महारथी हैं। वह आए दिन अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लेकिन आज हम आपको उनका एक ऐसा डांस वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें तेज हवा ने उन्हें धोखा दे दिया और दीपिका की ड्रेस उड़ गई।

‘आपकी चुप्पी का मतलब…’ पहलगाम हमले के बाद भी क्यों गुमसुम हैं अमिताभ बच्चन? फिर आधी को किया ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट, देख गुस्से से बौखलाए लोग, मांगा जवाब

तेज हवा ने दे दिया धोखा
इन दिनों दीपिका सिंह (Deepika Singh) का एक बीते साल वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सॉन्ग ‘बन के तितली दिल उड़ा’ पर डांस करती दिख रही हैं, लेकिन हम इस वीडियो में देख सकते हैं कि उनकी छोटी सी फ्रॉक डांस करते वक्त हवा में उड़ जाती है और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं।

Also read: Akshara Singh New Photoshoot : सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा लेडी बॉस वाला लुक –

छोटी फ्रॉक ने किया शर्मिंदा
वह पीले रंग का फ्रॉक पहनकर पहाड़ों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं। डांस करते वक्त उनकी फ्रॉक हवा से उड़ जाती है और पूरा मामला कैमरे में कैद हो जाता है। हालांकि दीपिका अगले ही पल तेजी से फ्रॉक पकड़ लेती हैं और डांस फिर शुरू कर देती हैं। इस वीडियो में दीपिका ने पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी है. दीपिका के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।

Also read: Jacqueline Fernandez latest photoshoot: फिर एक बार छाया एक्ट्रेस का अतरंगी आउटफिट अवतार, खूब सराह रहे फैंस

 

डांस करने पर हुईं थीं ट्रोल
आपको याद दिला दें कि दीपिका सिंह बीते साल मुंबई में आए तूफान के दौरान ट्रोल हो गई थीं। उनके डांस वीडियो ने लोगों को गुस्सा दिलाया था. दरअसल, जहां तूफान ने करोड़ों का नुकसान किया था वहीं दीपिका सिंह बारिश में भीगते हुए डांस कर रही थीं। लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Bollywood NewsDeepika SinghEntertainment NewsHindi NewsNews in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue