India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol, दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एनिमल की सक्सेस के बाद बॉबी देओल इस वक्त सातवों आसमान पर हैं। हाल ही में एक्टर को सिमोन खान के बेटे के रिसेप्शन में देखा गया था। इस समारोह में हेमा मालिनी, ईशा देओल और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी जैसी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं थी। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शेयर की गई तस्वीरों में सभी बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

सिमोन खान के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचीं ये हस्तियां

हाल ही में सिमोन खान के बेटे का रिसेप्शन हुआ था। बता दें की सिमोन सुजैन खान की बहन हैं। इस समारोह में बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी। एनिमल एक्टर सफेद शर्ट और काली पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं ईशा, हेमा और तनीषा भी अपने-अपने आउटफिट में पार्टी में चार चांद लगा रही थी।

बॉबी देऑल-ईशा देऑल का वर्कफ्रंट

बॉबी देओल हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन क्राइम फिल्म एनिमल में नजर आए थे। इसमें उन्होंने अबरार का किरदार निभाया था। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सलोनी बत्रा, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय भी दिखाई दिए थे। फिल्म ने रिलीज़ होने पर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं।

एक्टर अगली बार तमिल पीरियड एक्शन फिल्म कंगुवा में सूर्या के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, वह दो तेलुगु भाषा की फिल्में भी कर रहे हैं: हरि हर वीरा मल्लू और एनबीके109।

दूसरी ओर, ईशा ने 2021 की लघु फिल्म, एक दुआ में काम किया था। इस फिल्म ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष उल्लेख जीता।

 

ये भी पढ़े-