Hindi News / Entertainment / Dev Anands 73 Year Old House Has Been Sold Preparations Are On To Build A 22 Storey Building

Dev Anand: देव आनंद के 73 साल पुराने आशियाने को गया बेचा, 22 मंजिला इमारत बनाने की है तैयारी

India News (इंडिया न्यूज़), Dev Anand, दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद अपने समय पर हर एक दिल पर राज किया करते थे। उन्होंने कई हीट फिल्में दी। जिसके लिए उनको अचिवमेंट भी मिली। इसके साथ ही बता दें कि देव आनंद को मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित उनका लैविश घर खुद से भी ज्यादा […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dev Anandदिल्लीबॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद अपने समय पर हर एक दिल पर राज किया करते थे। उन्होंने कई हीट फिल्में दी। जिसके लिए उनको अचिवमेंट भी मिली। इसके साथ ही बता दें कि देव आनंद को मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित उनका लैविश घर खुद से भी ज्यादा प्यारा था। लेकिन एक्टर के निधन के बाद से ही उनका घर खाली पड़ा था क्योकि उनके बच्चे और पत्नी अलग-अलग शहरों में जा कर रहने लगे। लेकिन अब एक्टर के परिवार ने उनके इस बंगले को बेच दिया है।

देव आनंद का जुहू वाला घर बिका

बता दें कि देव आनंद ने 1950 में जुहू में घर बनाया था। उस दौरान वह ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हुआ करती थी और उस स्थान पर हरियाली से घिरा रहता था। लेकिन 2011 में एक्टर के निधन के बाद उनका घर वीरान पड़ा रहा। वहीं खबरों के मुताबिक देव आनंद का बेटा अमेरिका में रहता है जबकि उनकी पत्नी कल्पना अपनी बेटी देविना के साथ ऊटी में रह रही है। इसके साथ ही खबरों में पता चला है कि एक्टर के बगंले को एक रियल एस्टेट कंपनी को 400 करोड़ में बेच दियी गयी है। इसके साथ ही बता दें कि देव आनंद का बंगला आज जिस जगह मौजूद है।

IIFA Awards 2025 Winners:’अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत 3’ ने मारी बाजी, विक्रांत-कृति बने बेस्ट ऐक्टर

Dev Anand

वह शहर के सबसे प्रमुख क्षेत्रों में आता है। इस जगह पर अब कई मशहूर सेलिब्रिटी और इंडस्ट्रियलिस्ट के घर बने हुए है। इसके साथ ही पता चला है कि एक्टर के परिवार ने महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ एडिशन प्रॉपर्टी बेची हैं। इसके साथ ही बता दें कि बिक्री से मिले रुपयों को एक्टर के परिवार के तीनों सदस्यों के बीच बांटा जाएगा।

Dev Anand: 400 करोड़ की डील के साथ एक्टर का बिकने वाला हैं आशियाना

देव आनंद के बंगले को जाएगा तोड़ा

खबरों के हवाले से यह भी पता चला है कि देव आनंद के बंगले को अब तोड़ दिया जाएगा और उसकी जगह पर एक नई 22 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि देव आनंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 40 सालों तक जुहू स्थित आवास में रहे, हालांकि, उनके निधन के बाद, इसमें रहने या इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।

 

ये भी पढे़:

Tags:

Bollywood NewsDev Ananddev anand moviesIndia newsIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue