संबंधित खबरें
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday and Aditya Roy Kapoor Dating: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में अनन्या पांडे ने जहां इनडायरेक्टली अपने और आदित्य के रिश्ते की हिंट दी थी। वहीं, अर्जुन कपूर के साथ खास मेहमान बनकर आए आशिकी स्टार ने करण जौहर से ये साफ कह दिया कि वो उनसे कोई ऐसा सवाल न करें, जिसकी वजह से उन्हें झूठ बोलना पड़े।
इस बीच ही अब अनन्या पांडे के एक बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उनके बयान को सुनने के बाद फैंस ये कयास लगा रहें हैं कि आदित्य और अनन्या का ब्रेकअप हो गया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी ‘गहराइयां’ के बाद एक बार फिर से सिद्धांत चतुर्वेदी संग देखने को मिलेगी। इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या ने अपनी जिन्दगी का अनुभव शेयर करते हुए फैंस को ये सलाह दी कि अपने जीवन में किसी भी तरह का निर्णय लेने में कोई जल्दबाजी ना करें।
अनन्या ने कहा, “बहुत ज्यादा जल्दी आगे नहीं बढ़ना चाहिए, आराम से चले और आइसक्रीम खाएं।” अनन्या पांडे का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ, फैंस ने सोशल मीडिया पर ये कमेंट करना शुरू कर दिया कि कहीं उनका और आदित्य का ब्रेकअप तो नहीं हो गया।
आदित्य रॉय कपूर जल्द ही एक्टर अर्जुन कपूर के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण-8’ में खास मेहमान बनकर आने वाले हैं। बीते दिनों ही करण ने इस सीजन के आठवें एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें करण जब आदित्य से पूछते हैं कि अगर वह एक लिफ्ट में अनन्या और श्रद्धा के बीच फंस जाते हैं, तो वो क्या करेंगे।
जिसका जवाब आदित्य तो नहीं देते हैं, लेकिन अर्जुन कपूर अचानक ही बोलते हैं, “आशिकी तो जरूर करता, अब किसके साथ, वो नहीं पता।” बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की कुछ महीने पहले हॉलिडे मनाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबर ने जोर पकड़ा।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.